सेल बोनस हड़ताल पर और बिगड़ने जा रहे हालात, ठेका मजदूर 28 को नहीं आएंगे काम पर

  • स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने बीएसपी प्रबंधन को दिया हड़ताल का नोटिस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बोनस (SAIL – Bonus) को लेकर हर यूनियनों ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल का नोटिस दे दिया गया है। 28 अक्टूबर को होन वाली हड़ताल में ठेका मजदूर भी शामिल होंगे। बीएसपी इंटक ठेका यूनियन ने प्रबंधन को नोटिस देकर मामला और गर्म कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल  

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले हड़ताल की औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22 की उप धारा एक के तहत सूचना पत्र भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक एचआर, औद्योगिक संबंध एवं ठोक प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को सौंप दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के उत्पादन और लाभार्जन में 70% कार्य ठेका श्रमिक द्वारा किया जा रहा है और सेल के उत्पादन एवं लाभार्जन को बढ़ा रहे हैं। सभी प्रकार के स्थाई कार्य जो नियमित कर्मचारी कर रहे थे, वह कार्य ठेका श्रमिक कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमित कर्मचारी की तरह कोई सुविधा एवं वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

जानिए मजदूरों की मांग के बारे में

-ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में एडब्ल्यूए को समाहित किया जाए।

-सेल के ठेका श्रमिकों का बोनस एनजेसीएस (NJCS) में निर्धारित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव

-बीएसपी के एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस-1 ग्रेड में नियमित किया जाए। केवाईसी जल्द किया जाए, जिससे उनका पेंशन समय पर चालू हो सके।

-ठेका श्रमिकों को 26000 रुपए मूल वेतन निर्धारण किया जाए।

-ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता एवं कैंटीन अलाउंस दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा, कर्मी की जान जोखिम में

-ठेका श्रमिकों को 20% बोनस दिया जाए।

-ठेका श्रमिकों को आवास भत्ता दिया जाए।

-बीएसपी में ठेका श्रमिकों के योगदान को देखते हुए मंथली इंसेंटिव (Monthly Intensive) दिया जाए एवं नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम (Steel Contract Labour Union INTUC) के तहत गिफ्ट दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम

महाप्रबंधक जेएन ठाकुर ने बताया कि…

सभी मांगों को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) 28 अक्टूबर 2024 को हड़ताल में जाने की सूचना दे दिया है। ज्ञापन के पश्चात बैठक की गई, जिसमें महाप्रबंधक जेएन ठाकुर ने बताया कि यूनियन द्वारा समय-समय पर दिए गए ज्ञापन एवं मांगों पर लगातार कार्य किया जा रहे हैं और ठेका श्रमिकों की समस्या में सुधार हुआ है। और अन्य मांगों पर भी उच्च प्रबंधन से चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम

बैठक में महाप्रबंधक विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित एवं यूनियन से सीपी वर्मा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू जसबीर सिंह, डीपी खरे, संतोष ठाकुर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…