Suchnaji

Sixth Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोरगुल, इन हाइप्रोफाइल कैंडिडेट पर टिकी नजरें

Sixth Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोरगुल, इन हाइप्रोफाइल कैंडिडेट पर टिकी नजरें
  • मेनका गांधी, पूर्व CM जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), राधामोहन सिंह, नवीन जिंदल, अभय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत 25 मई को छठवें चरण की वोटिंग होगी। इस चरण के लिए आज रुवार को शाम से चुनावी प्रचार-प्रसार का दौर थम गया। इस चरण में देश के कुल आठ राज्य की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। Suchnaji.com News पर छठवें फेज के चर्चित लोकसभा सीटों के साथ ही हाइप्रोफाइल कैंडिडेट्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहा है। आइए देखिए राज्यवार सीटों का ब्यौरा…।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : बोरिया गेट पर बीएसपी कार्मिकों की जान खतरे में, इधर-दोनों टाइम पानी की मांग

UP की 14, J&K की 1 सीट पर वोटिंग

इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। हरियाणा की 10 सीट के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बिहार, पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि सबसे कम केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लोग भी वोट डालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Live: लद्दाख में भारी वोटिंग, महाराष्ट्र फिर पिछड़ा

BJP के हैं अधिकतर मौजूदा MP’s

इन 58 सीटों पर बीते 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें 40 सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झोली में आई थी। दूसरे स्थान पर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के खाते में केवल चार सीट गई थी। जबकि इन 58 सीटों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का खाता भी नहीं खुल पाया था।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पहुंचने से पहले ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट, सभी घायल हॉस्पिटल शिफ्ट, परिजनों को मिला मुआवजा, जांच का आदेश

यहां से चुनाव लड़ रहे ये हाईप्रोफाइल कैंडिडेट

छठवें चरण की कुछ ऐसी सीटों के बारे में आपका विश्वसनीय न्यूज प्लेटफॉर्म suchnaji.com News बताने जा रहा है, जहां कि वोटिंग, वोटिंग परसेंट से लेकर जीत-हार के फैसले पर सभी की नजर टिकी हुई है। इसमें उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री BJP प्रत्याशी मेनका गांधी, डुमरियागंज से पूर्व CM जगदंबिका पाल, आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ), बिहार की पूर्वी चंपारण सीट से BJP के राधामोहन सिंह, हरियाणा की कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस नेता BJP की टिकट पर नवीन जिंदल, कुरुक्षेत्र से ही इनेलो की टिकट पर अभय चौटाला, करनाल सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) मनोहर लाल खट्टर, रोहतक से पूर्व CM के पूत्र कांग्रेस की टिकट पर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अधीन आने वाली गुडगांव सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी पर अभिनेता राज बब्बर, अंबाला से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा, उत्तर पूर्व दिल्ली से भोजपुरी सुपरस्टार BJP के प्रत्याशी मनोज तिवारी, इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली से पूर्व BJP नेता कांग्रेस की टिकट पर उदित राज, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजोरी सीट से पूर्व CM PDP प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल की कांथी सीट से BJP नेता सौमेन्दु अधिकारी, ओडिशा की संबलपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान, पुरी से BJP प्रत्याशी संबित पात्रा प्रत्याशी बनाए गए है। यह सभी हाईप्रोफाइल सीटें और चर्चित प्रत्याशी है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पहुंचने से पहले ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट, सभी घायल हॉस्पिटल शिफ्ट, परिजनों को मिला मुआवजा, जांच का आदेश

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117