Suchnaji

एसएमएस-2 के कर्मियों ने किया बेहतर काम, मिला कर्म एवं पाली शिरोमणी सम्मान

एसएमएस-2 के कर्मियों ने किया बेहतर काम, मिला कर्म एवं पाली शिरोमणी सम्मान

सूचनाजी न्यूज, भिलाई: बीएसपी (Bhilai STeel Plant) के स्टील मेल्टिंग शाप-2 (एसएमएस-2) (Steel Melting Plant -2) में कर्म शिरोमणी (Karma Shiromani) सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक एस देबसिकदर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। एस देबसिकदर ने अपने उदबोधन में श्रमवीराें को सराहते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शाप-2 (Steel Melting Shop – 2)  के सभी कर्मचारियाें को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। उन्होनें कहा हमारी पहली प्राथमिकता है अपने कर्मचारियाें की सुरक्षा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

आप लोगाें ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियाें को अवसर में बदलकर कई कठिन कार्यो को अंजाम दिया है। यह भिलाई के कार्य संस्कृति एवं टीम भावना की उपलब्धि है। हमारे श्रमवीराें ने अपने अथक परिश्रम, कार्यकुशलता एवं तकनीकी दक्षता से कई चुनौतियाें को जीत कर परचम लहराया है।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

एसएमएस.2 के श्रमवीराें सीसीएस (विद्युत) जुगल किशोर देवंगन, एसबीएस (आपरेशन) रामसिंग ठाकुर, एसीटी (आपरेशन) अंकित विश्वकर्मा, सीसीएस (प्रचालन) बसंत कुमार, आेसीटी सीएस (विद्युत) सुनील कच्छप, सीएस (प्रचालन) कामता राम कुलदीप को माह जून एवं जुलाई 2024 के लिए कर्म शिरोमणी सम्मान दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान

कनिष्ठ प्रबंधक सुहैल मुबीन खान को माह अप्रैल-जून 2024 के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पाली शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष अतिथि महाप्रबंधक (एसएमएस.2) एस पी द्विवेदी, महाप्रबंधक बालम सिंग, महाप्रबंधक सौरभ जैन, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं महाप्रबंधक बी बाला, जी रविकान्त, एस के देशमुख, नितिन अग्निहोत्री एवं एनपी टोप्पो एवं संजीव सिंह उपस्थित थे। संचालन सिकन्दर इन्दोरिया, केडी बघेल, आरके ठाकुर ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट सेल की सभी इकाइयों में निकला आगे, ब्लास्ट फर्नेस में बायोचार इंजेक्शन शुरू

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117