साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कहा-2 शिफ्ट में 51 प्रतिशत कर्मचारी आए ड्यूटी, मिला जुला असर

South Eastern Coalfields Limited said- 51 percent of the employees came on duty in 2 shifts, mixed effect
  • श्रमिक संघों की हड़ताल से एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नहीं दिखा असर।
  • रिपोर्ट पहली पाली और जनरल शिफ्ट पर आधारित है,जिसे दूसरी पाली और आगे की रिपोर्ट पर अपडेट किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। कोल इंडिया (Coal India) के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल का कहना है कि चार श्रम संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिला जुला असर रहा। सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट में उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही, दूसरी पाली में उपस्थिति तथा खदानों का कार्यसंचालन सामान्य होता दिख रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को प्रबंधन ने कहा-अवैध, CITU ने उसी की भाषा में किया पलटवार, पढ़ें जरूर

सुबह, एसईसीएल की कुल 20 खुली खदानों में से 15 खदानें सामान्य रूप से संचालित रही थीं। वहीं 4 खदानें आंशिक रूप से प्रभावित रही। भूमिगत खदानों में अपेक्षित रूप से असर देखा गया, जहाँ 37 खदानों में से 28 खदानों में सामान्य रूप से कार्य किया गया या आंशिक रूप से प्रभावित रही। ज्ञात हो कि एसईसीएल का अधिकतम उत्पादन खुली खदानों के ज़रिए होता है।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला

SECL PRO सनीश ने कहा-यह रिपोर्ट सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट पर आधारित है,जिसे दूसरी पाली और आगे की रिपोर्ट पर अपडेट किया जाएगा।
कर्मचारियों की उपस्थिति पहली पाली में लगभग 51 % वहीं दूसरी पाली में 47 % रही। दूसरी पाली में कंपनी के 20 में से 19 खुली खदानें पूर्णतया या अंशत: प्रभावित रूप में कार्य करने लगी थी । दूसरी पाली में भूमिगत खदानों में लगभग एक तिहाई खदानें सामान्य वहीं एक तिहाई अंशत: प्रभावित रूप से कार्य कर रही थी और इस प्रकार दूसरी पाली में भी UG माइंस में उपस्थिति ओसी की तुलना में कम रही।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

पहली पाली में कंपनी ने 87,197 टन कोयले का उत्पादन किया, जो कि कल के पहली पाली के उत्पादन (85,419) से अधिक था। ओबीआर का निष्कासन 181970 मिलियन क्यूबिक मीटर रहा, जो कल पहली पाली के 1,32,433 MCuM से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही