बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को मिला खास टिप्स

Specific tips received by Bokaro steel plant officials
  • MoC, प्री-स्टार्ट-अप सुरक्षा समीक्षा (PSSR), और परमिट-टू-वर्क (PTW) जैसे विषय की विस्तृत जानकारी दी गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel limited) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग  में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 31 अधिशासियों के लिए पाँच दिवसीय Train the Trainers (TTT) प्रशिक्षण  कार्यक्रम का शुभारम्भ 8 जुलाई को किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

प्रशिक्षण  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीके सरतापे मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) एवं महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय भगत उपस्थित थे। मुख्य अतिथि बीके सरतापे ने सभी प्रतिभागियो को सुरक्षा शपथ दिलाई।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप

Shramik Day

तत्पश्चात मेसर्स कोर-ईएचएस के अनुभवी फैकल्टी बी मोहन्ता ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में परिवर्तन का प्रबंधन (MoC), प्री-स्टार्ट-अप सुरक्षा समीक्षा (PSSR), और परमिट-टू-वर्क (PTW) जैसे विषय की विस्तृत जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: कोक ओवन की पहले गैलरी गिरी, अब कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग से बड़ी तबाही

सरतापे ने अपने सम्बोधन में  इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभगियो से अधिकतम ज्ञान हासिल करने की अपील की। महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय भगत ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2025-26:  100 रुपए तक के प्रीमियम पर कराइए इलाज, ये तारीख है खास

कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन एसकेडी भौमिक कनीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया। कार्यक्रम के आयोजन मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल की हड़ताल में शामिल होंगे बीएसपी के ठेका मजदूर, इंटक की बैठक में फैसला