- पुलिस ने साक्ष्य के रूप में वीडियो और फोटो को रिकार्ड में ले लिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों की गुंडई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों और अधिकारियों साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआइआर के लिए बयान हो गया है। बीएसपी के कार्मिकों का बयान लेने के साथ ही भट्ठी थाने की पुलिस ने साक्ष्य के रूप में वीडियो और फोटो को रिकार्ड में ले लिया है।
भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची इंफोर्समेंट टीम के साथ मंगलवार को विवाद हुआ था। इस घटना से अधिकारी संघ और कर्मचारी यूनियनों में भी नाराजगी है। सूचनाजी.कॉम से दोनों संगठन के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से बोला कि कब्जेदारों के खिलाफ और तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए। कर्मचारी और अधिकारी एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुहर होकर सामने आने को तैयार हैं।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कब्जेदारों की गुंडई के खिलाफ उच्च प्रबंधन से वार्ता की तैयारी की है। उन्होंने सूचनाजी.कॉम से कहा-भिलाई टाउनशिप से गंदगी की सफाई अब बहुत जरूरी है। दलाल ही गरीबों को चूस रहे हैं। भिलाई टाउनशिप प्रबंधन को अब सख्ती से निपटना होगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी जल्द मुलाकात की जाएगी।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस
भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय ने भी स्पष्ट रूप से बोल दिया कि दलालों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लगातार संरक्षण मिलने से मनोबल बढ़ता जा रहा है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के साथ हम लोग खड़े हैं।
इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह
इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि कब्जेदारों को तत्काल हटाया जाए। कब्जेदारों की वजह से पूरी व्यवस्था टाउनशिप की चरमरा रही है। बीएसपी के आवासों में लाइसेंस स्कीम शुरू किया जाए, ताकि कब्जे को रोका जा सके।
सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी
सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी भी खासा नाराज हैं। उन्होंने कहा-सियासी संरक्षण प्राप्त दलालों की वजह से टाउनशिप के हालात खराब होते जा रहे हैं। बीएसपी कर्मचारी अब दहशत में आ गए हैं। आराजकता बढ़ती जा रही है। पुलिस को अब अपना रुख और सख्त करने की जरूरत है, ताकि ऐसे दलालों पर नकेल कसी जा सके।
इंटक ठेका यूनियन अध्यक्ष संजय साहू
इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों की इस तरह की गुंडई कभी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी इस तरह की हर घटना की निंदा करते हैं। कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ कर्मचारी भी सड़क पर उतरने से नहीं चूकेंगे। कब्जेदारों को हटाकर खाली आवासों को ठेका मजदूरों को दिया जाए।