
- सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट टीम ने किया कमाल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट ने भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-III में स्टील लैडल लाइफ में एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
नई उपलब्धि क्या है?
इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के लैडल क्रमांक-22 में अब तक की सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट की सर्वाधिक 104 हीट लेकर एक नया कीर्तिमान रचा गया। स्टील लैडल सेट की आपूर्ति ‘ सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट ‘ द्वारा की गई।
12 फरवरी 2025 को लैडल की कैपिटल रिपेयर की गयी थी। 14 फरवरी 2025 को लैडल में पहला हीट लिया गया था। सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट प्रबंधन ने कहा कि, “यह सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग (Refractory Engineering Department) और स्टील मेल्टिंग शॉप-III के समर्पित और समन्वित प्रयासों के कारण महत्वपूर्ण उपलब्धि संभव हो पाई है। यह सेल बिरादरी के लिए बड़े गौरव की बात है कि उनकी ही इकाई “सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit)” ने यह कीर्तिमान रचा।”
ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब
सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit) टीम एवं रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग (Refractory Engineering Department) ने ज़रूरत के अनुसार लैडल के विभिन्न जोन की मरम्मत की और स्टील लैडल के रिकॉर्ड लाइनिंग जीवन को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ लैडल की निगरानी की।
ये खबर भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में आया चमार स्टूडियो, पढ़ें राहुल गांधी ने क्या लिखा
इस प्रयास ने बढ़ी हुई लैडल उपलब्धता और बेहतर उत्पादकता के अमूर्त लाभों को सुनिश्चित किया। यह प्रयास उद्यमशील सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट समूह द्वारा सेल संयंत्रों के उत्पादन की लागत को कम करने और तकनीकी-अर्थशास्त्र को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही कई पहलों में से एक है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा
इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक (सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट) पीके रथ ने सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट बिरादरी कि भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि को प्राप्त करने में मनोज जैन-महाप्रबंधक-प्रभारी (संकर्म) अमित चरित-उप महाप्रबंधक (उत्पादन) संदीप श्रीवास्तव-महाप्रबंधक (एसआरयू, भिलाई), भरत गोयल-उप महाप्रबंधक (एप्लीकेशन एंड सर्विसेस) एवं विनय सिंह ठाकुर-उप महाप्रबंधक (ए. एंड एस.) ने सराहनीय प्रयास किया।
ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला