लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की तरफ से इंटरव्यू की तारीख ही घोषित नहीं की जा सकी है, जिसके चलते प्रक्रिया में देरी हो रही है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority Of India Limited) के नए चेयरमैन की ताजपोशी की तारीख थोड़ी लंबी होती जा रही है। 30 अप्रैल को चेयरमैन सोमा मंडल रिटायर हो रही हैं। इनके स्थान पर नए चेयरमैन को जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल, लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की तरफ से इंटरव्यू की तारीख ही घोषित नहीं की जा सकी है, जिसके चलते प्रक्रिया में देरी हो रही है।
माना जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इस बारे में किसी दिन भी इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को कम से कम 10 से 15 दिन का समय दिया जाएगा। जिस दिन इंटरव्यू होगा, उसी दिन शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवार का नाम कैबिनेट एप्रुवल के लिए भेजा जाएगा।
International Women’s Day 2023: दहकता इस्पात और ममता की छांव, SAIL की नारियों का नहीं थमता पांव
सरकार से मुहर लगने में कम से कम दो से ढाई माह का समय लग सकता है। इस आधार पर दावा किया जा रहा है कि मार्च अंतिम सप्ताह तक अगर इंटरव्यू हुआ तो जून या जुलाई तक कैबिनेट से एप्रुबल मिल जाएगा।
इस बीच सेल के कामकाज को संभालने के लिए किसी आइएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बता दें कि सेल के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी के साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ था। अनिल चौधरी का चयन पीएसईबी ने मार्च में कर लिया था। जून में ज्वाइनिंग नहीं हो सकी। कैबिनेट एप्रुवल सितंबर तक आया।
इस बीच इस्पात मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेटरी सरस्वती प्रसाद ने सेल का कामकाज संभाला था। वहीं, एनएमडीसी के चेयरमैन का पद भी फरवरी से खाली है। यहां भी इंटरव्यू का इंतजार किया जा रहा है।
सेल चेयरमैन पद के ये दावेदार
सेल चेयमरैन के पद के दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। अकेले सेल से ही आधा दर्जन नाम सामने आ चुके हैं। अन्य सेक्टर से भी लोग भाग्य आजमाएंगे। सेल भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह, डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी का नाम काफी चर्चा में है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL सेवा सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन का 50 लाख का बीमा, प्रीमियम 2295 रुपए