Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

Stocks Market Updates: Big order to Adani Ports, shares can become rocket, top losers SBI, Coal India, ONGC
  • जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा मामूली रूप से घटकर 11.2 बिलियन डॉलर रह गया।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उथल-पुथल के बीच अडानी ग्रुप से बड़ी खबर आ रही है। अडानी पोर्ट्स को बड़ा ऑर्डर मिला है। कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ रुपये मूल्य के आठ 70 टन के टगबोट का ऑर्डर दिया गया है। डिलीवरी दिसंबर 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। निश्चित रूप से इसका असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO Fraud: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से काटे 23 लाख, PF खाते में नहीं किया जमा, गिरफ्तारी वारंट जारी

जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा मामूली रूप से घटकर 11.2 बिलियन डॉलर रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 11.3 बिलियन डॉलर था। व्यापारिक व्यापार घाटा बढ़कर 75.3 बिलियन डॉलर हो गया। 64.5 बिलियन डॉलर के मुकाबले।

ये खबर भी पढ़ें: ED Works Skills Competition: बीएसपी के 65 प्रतिभावान कर्मचारियों ने जीते अवॉर्ड, 5 हजार तक मिला

RBI से यह खबर है कि 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.4 बिलियन डॉलर घटकर 644.39 बिलियन डॉलर रह गया। ममता मशीनरी का आईपीओ अपने निर्गम मूल्य से 146.91% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: ED Works Skills Competition: बीएसपी के 65 प्रतिभावान कर्मचारियों ने जीते अवॉर्ड, 5 हजार तक मिला

डैम कैपिटल एडवाइजर (Dam Capital Advisor) का आईपीओ (IPO) अपने निर्गम मूल्य से 38.87% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ (IPO) अपने निर्गम मूल्य से 36.57% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ। सनाथन टेक्सटाइल्स अपने निर्गम मूल्य से 31.56% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) का आईपीओ अपने निर्गम मूल्य से 17.83% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ।

एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green) के स्टॉक अपडेट्स भी हैं। कंपनी की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल की 200 मेगावाट की गुजरात सोलर पीवी परियोजना की 37.5 मेगावाट क्षमता को 21 दिसंबर से चालू घोषित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

अल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये में स्टार सीमेंट में लगभग 8.69% हिस्सेदारी खरीदेगी। हिंडाल्को ओडिशा और मध्य प्रदेश के अधिकारियों से क्रमशः 52.67 करोड़ रुपये और 30.11 करोड़ रुपये के 2 जीएसटी ऑर्डर प्राप्त हुए। इंडसइंड बैंक 1,573 करोड़ रुपये के माइक्रोफाइनेंस लोन बेचेगा। बैंक ने बिक्री के लिए नीलामी शुरू कर दी है

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

जानिए Top Gainers कंपनियों के नाम

Dr Reddy’s Rs 1,389.45 ▲ 2.53%
M&M Rs 3,049.45 ▲ 2.48%
IndusInd Bank Rs 953.40 ▲ 2.30%
Eicher Motors Rs 4,876.90 ▲ 1.57%
Bajaj Finance Rs 6,907.75 ▲ 1.35%

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

पढ़िए Top Losers के नाम

Hindalco Rs 617.40 ▼ 1.81%
SBI Rs 799.65 ▼ 1.58%
Coal India Rs 380.50 ▼ 1.58%
ONGC Rs 236.90 ▼ 1.39%
Bharat Electronics Rs 292.05 ▼ 1.07%

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही