Suchnaji

Bhilai टाउनशिप में कब्जे और गुंडई के खिलाफ बनी रणनीति, 13 की शाम अधिकारी-कर्मचारी सेक्टर-9 चौक पर करेंगे प्रोटेस्ट

Bhilai टाउनशिप में कब्जे और गुंडई के खिलाफ बनी रणनीति, 13 की शाम अधिकारी-कर्मचारी सेक्टर-9 चौक पर करेंगे प्रोटेस्ट
  • अवैध कब्जों के विरोध में संयुक्त मोर्चे के द्वारा सेक्टर-9 अस्पताल चौक पर 13 अप्रैल शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कब्जे के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया गया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन ने मिलकर अभियान चलाया है। जन जागरुकता अभियान पर जोर है। अवैध कब्जे और असामाजिक गतिविधियों के विरूद्ध रणनीति बनाई गई है।

AD DESCRIPTION

भिलाई के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले इस्पात संयंत्र के लगभग सभी संगठनों की सामूहिक बैठक इस्पात क्लब सेक्टर-1 में संपन्न हुई। उक्त बैठक में भिलाई में दिनो-दिन बढ़ रही कब्जों की प्रवृत्ति, टाउनशिप क्षेत्र में समय-समय पर अनेक प्रकार से व्यवस्थाओं के उल्लंघन तथा दबावपूर्ण माहौल बनाने की कोशिशों का विरोध व उन्मूलन पर चर्चा की गयी।

ये खबर भी पढ़ें:   कार-बाइक और इंजीनियरिंग के लिए स्पेशल स्टील बनाया Bhilai Steel Plant ने, Durgapur का है ऑर्डर

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सेक्टरों में हो रहे अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों तथा कपितय तत्वों द्वारा भिलाई में क्वाटरों को अवैध रूप से किराये पर चलाने जैसी अनेक ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बातें रखी। मोर्चे के प्रतिनिधियों ने नगर प्रशासन के इन्फोर्समेंट विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को अपना पूर्ण नैतिक समर्थन देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही राज्य प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जों के निर्मूलन हेतु समय-समय पर प्रदत्त पुलिस एवं प्रशासनिक सहयोग हेतु राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें:    39 माह का बकाया एरियर: ढोल-नगाड़े की थाप पर BSP कर्मी बोले-SAIL प्रबंधन हाय-हाय

इस बैठक में अवैध कब्जों के विरोध में संयुक्त मोर्चे के द्वारा सेक्टर-9 अस्पताल चौक पर 13 अप्रैल शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में भिलाई आफिसर्स एसोसिएशन एवं ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे ने भिलाई के प्रबुद्ध जनता से अधिकतम संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है, जिससे भिलाई में उत्पन्न अराजकता को समाप्त किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन के हर टेंशन का पढ़ें जवाब, लाखों का फायदा या नुकसान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन

इस मीटिंग में आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, परविंदर सिंह-महासचिव, इंटक से पूरन वर्मा-कार्यकारी अध्यक्ष, वंश बहादुर सिंह-महासचिव, सीटू से विजय कुमार, एटक से विनोद कुमार सोनी-महासचिव, विनय कुमार मिश्रा-कोषाध्यक्ष, एक्टू से जीवनलाल कुर्रे, एचएमएस से डीके सिंह-महासचिव आदि उपस्थित थे।