- रेलवे द्वारा रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की सूची जारी की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पावर हाउस रेलवे स्टेशन (Power House Railway Station) हेतु उपभोक्ता सलाहकार समिति सूची में भिलाई चेम्बर के शंकर सचदेव व सुनील मिश्रा व अन्य संगठनों से शिरीष अग्रवाल,अंजन कुमार द्विवेदी एवं विष्णु चंद्राकर को शामिल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट
सलाहकार समिति रेलवे को पावर हाउस रेलवे स्टेशन व रेलवे से जुड़े सुझाव व सलाह दे सकेगी। सदस्य सुनील मिश्रा व शंकर सचदेव ने बताया कि बतौर सलाहकार समिति सदस्य हम सभी सदस्यों का प्रयास होगा कि शहर के रेल यात्रियों की सुविधाओ व समस्याओ को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण का प्रयास करना व स्टेशन में सुविधाओं पर अपने सुझाव प्रेषित करना व सुविधाओ को बढ़ाना।
पावर हाउस रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन चयनित किया गया है। सभी सदस्यों की प्राथमिकता होगी कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे