BSP कोक ओवन: सुरक्षा का पाठ पढ़ाने में नाटक, पेंटिंग और भाषण का सहारा

  • ईएमडी, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा अलग-अलग विषयों पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) तरुण कानरार के नेतृत्व में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, कम समय में फुल बाडी हार्नेस पहनने की प्रतियोगिता, स्पॉट द हैजार्ड प्रतियोगिता, सुरक्षा क्विज, गीत, कविता एवं प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों ईएमडी, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा अलग-अलग विषयों पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ठेका श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ साझा किया गया।

सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में नाटक एवं कविता पथ इत्यादि का प्रदर्शन उपस्थित गणमान्य लोंगो के समक्ष किया गया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं का पारितोषिक वितरण भी किया गया।

समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएण्डयू) असित साहा एवं मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जीपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी कार्मिकों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। विभागीय सुरक्षा अधिकारी द्वय बीसी मंडल एवं पीएम राजेंद्र कुमार ने सभी कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन किया। कार्यक्रम में युनियन के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। विभाग के दुष्यंत दाऊ, सौम्या रंजन महापात्रा, सिद्धार्थ मेश्राम, संदीप गुरवा, सुभाशीष नंदी, लोकेश कुशवाहा ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाकर सुरक्षा संस्कृति को जागृत किया।