- समिति के विरुद्ध गबन की पुलिस शिकायत की खुन्नस में विपक्ष के सैकड़ों लोगों को सदस्यता से वंचित कर चुनाव कराने का आरोप।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी-ब्लॉक (Talpuri International Colony B-Block) चुनाव में निर्विरोध नई कार्यकारिणी गठित होने के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष सुनील चोरसिया ने मोर्चा खोल दिया है। इनका कहना है कि तालपुरी कॉलोनी बी ब्लॉक में लोकतंत्र की हत्या हुई है। समिति के विरुद्ध गबन की पुलिस शिकायत की खुन्नस में विपक्ष के सैकड़ों लोगों को सदस्यता से वंचित कर चुनाव के विरुद्ध कॉलोनी वासी सड़क पर उतर गए हैं।
सुनील चौरसिया का दावा है कि तालपुरी बी ब्लॉक कॉलोनी वासियों के सब्र का बांध टूट गया है। फर्जी चुनाव कर लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध कॉलोनीवासी सड़क पर उतरे व नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। निष्पक्ष चुनाव हेतु जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
डा. लक्ष्यप्रद का कहना था कि गबन व फर्जीवाड़ा के आरोप में घिरे पूर्व अध्यक्ष यमलेश देवांगन व पदाधिकारी हार की डर से चुनाव का सामना से बचने हेतु पिछले 4 वर्षों से चुनाव टालते रहे।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कर्मचारी को गिरफ्तार कर CBI कर रही पूछताछ, BSP करेगा सस्पेंड
इस दौरान सदस्यता भी बंद रखी गई। पंजीयक के समक्ष शिकायत होने के बाद चुनाव कराने की प्रक्रिया आरम्भ की, परन्तु सुनील चौरसिया को चुनाव से ही बाहर रखने के सारे प्रपंच किए गए। डराने-धमकाने के लिए मारपीट भी किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant हादसे में झुलसे 3 कर्मियों की दहलाने वाली फोटो देखिए
फर्जी चुनाव से इनकी नियत व कॉलोनी में माफिया गिरी का पता चलता है। सुशील सिंह ने कहा कि सुनील चौरसिया का कॉलोनी के दोनों ब्लॉक के लिए किए गए योगदान अंचल में एक उदाहरण है, जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता।
ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी-अधिकारी जा रहे थे राउरकेला स्टील प्लांट, गेट पर खड़े थे यमराज-पिशाच
सुनील चौरसिया गुट का कहना है कि कुछ माह पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन एवं अन्य के विरुद्ध पुलिस में किए गए गबन की शिकायत की खुन्नस में सदस्यता देने से मना करते हुए पहले पुलिस शिकायत को वापस लेने को कहा।
इतना ही नहीं, उसी समय बातचीत के दौरान अचानक उपाध्यक्ष असीम सिंह जो कि अधिवक्ता हैं। उनके द्वारा सुनिल चौरसिया पर हमला कर दिया, जो कि गबन की शिकायत का दुष्परिणाम था।
अधिवक्ता संघ के लोगों को गुमराह कर थाने मे बुला हंगामा व दवाव बना कर उलटे सुनील चौरसिया के विरुद्ध हीं कुटरचित कर FIR करवा दिया। गबन की बात को छुपाने के लिए FIR वाले को चुनाव से बाहर करने कि बात प्रचारित कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि बायलाज में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
सुनील चौरसिया ने कहा कि सदस्यता के पात्र 1250 मकान मालिकों में से मात्र 320 लोगों को सदस्य बनाकर कुटरचित समिति थोपी गई, जिसे कॉलोनीवासी कभी स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पंजीयक के समक्ष 2 माह पूर्व अपील किया गया है, जिस पर सुनवाही चल रही है। परन्तु अपील का निर्णय आने के पूर्व आनन-फानन मे कुटरचित समिति गठित कर थोपा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो में इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू, इस प्लांट की टीमों में टक्कर
उन्होंने कहा कि न्याय जरूर मिलेगा। बहुत जल्द कॉलोनी में निष्पक्ष चुनाव होगा और कॉलोनी को माफिया राज से मुक्ति मिलेगी। सुनील चौरसिया ने कॉलोनी वासियों से अपील किया है कि कॉलोनी को माफिया राज से मुक्ति दिलाने के लिए तथाकथित समिति का बहिष्कार करें और एकता बनाए रखें।