Suchnaji

Teacher’s Day 2023: भिलाई स्टील प्लांट के 22 शिक्षक DIC-ED के हाथों सम्मानित

Teacher’s Day 2023: भिलाई स्टील प्लांट के 22 शिक्षक DIC-ED के हाथों सम्मानित
  • अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित किया। भिलाई में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के शिक्षा विभाग द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती के अवसर पर भिलाई निवास (Bhilai Nivas) के बहुउद्देशीय सभागार (Multipurpose Auditorium ) में शिक्षक दिवस समारोह परम्परागत रूप से मनाया गया। शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर संयंत्र के 22 शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों का उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर भिलाई की शाम होगी खास, कला मंदिर में एक शाम-श्याम के नाम, आप भी आइए

इसके अतिरिक्त समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय (S. Mukhopadhyay), कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाक्टर एके पंडा (AK Panda), कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाक्टर एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की शालाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने CM, विधायक, मेयर को लिया लपेटे में

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) को पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिर्बान दासगुप्ता ने शिक्षक के रूप में मां और परिवार, समाज के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई (Bhilai) का शिक्षा में एक नाम है।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS से ढिलाई, SAIL में टाल-मटोल की नीति आई, क्या होगी आर-पार की लड़ाई

भिलाई के शिक्षकों (Teachers) की कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने स्टील निर्माण के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा अर्जित की है और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने CM, विधायक, मेयर को लिया लपेटे में

उन्होंने अपने स्कूल (School) के दिनों को याद करते हुए शिक्षकों (Teachers) की कर्तव्य परायणता, धैर्य की सराहना की जिसका प्रतिफल वे अपने जीवन में देखते हैं। उन्होंने शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला, जिसके परिणाम स्वरूप एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में कर्मचारी की मौत, मुंह से आ रहा था झाग

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) जेवाई सपकाले ने गणमान्य व्यक्तियों एवं पुरस्कार विजेताओं (Award Winners) का स्वागत किया तथा संयंत्र के स्कूलों के शिक्षा विभाग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षा जगत का धन्यवाद किया। शिक्षकों की महत्ता को दर्शाते हुए सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 के 12 छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली लघुनाटिका प्रस्तुत की।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महिला अपराध से जुड़े लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 (Senior Secondary School, Sector-10) की छात्रा कु तनिष्का गुप्ता और सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7 (Senior Secondary School, Sector-7) की छात्रा कु अन्नू यादव ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के छात्र गीतांशु द्वारा कविता पाठ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: प्रेजेंटेशन के झांसे में न फंसे NJCS, 25 नेता को भेजा बोनस फंड का ब्यौरा

मुख्य अतिथि ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के स्कूलों के 22 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को निदेशक प्रभारी पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में एक प्राचार्य, एक प्रभारी प्राचार्य, एक हेड मास्टर, दो वरिष्ठ व्याख्याता, एक अतिरिक्त व्याख्याता, सात व्याख्याता, दो वरिष्ठ शिक्षक, तीन शिक्षक, चार गैर-शिक्षण कर्मचारी सहित चार पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शामिल थे, जो हमारे विद्यालयों के भूतपूर्व शिक्षक रहे हैं।

टैंकर, दमकल और 20 लीटर का जार बुझा रहा प्यास, मरौदा टैंक से डायरेक्ट पाइपलाइन जुड़ेगी, नल में कल से आएगा पानी

बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 (BSP Senior Secondary School, Sector-10) के विद्यार्थियों ने सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बीएसपी शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘स्मारिका’ का विमोचन किया गया।

बीएसपी की 2 पानी टंकी एक साथ ढह गई, मेंटेनेंस आफिस चपेट में, सेक्टर-3 व 4 में पानी सप्लाई ठप

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन एस बहल एवं महुवा चटर्जी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कार खरीदने वालों की संख्या 1 साल में एक तिहाई बढ़ी, रायपुर में 8,143 और दुर्ग जिले में बिकी 3,515 कार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117