Suchnaji

EPS 95: एक साथ नहीं मिलेगी दो पेंशन, आपके खाते से पैसा काटने से पहले पूछेगा EPFO, पढ़ें पूरी खबर

EPS 95: एक साथ नहीं मिलेगी दो पेंशन, आपके खाते से पैसा काटने से पहले पूछेगा EPFO, पढ़ें पूरी खबर
  • जिन कर्मचारियों ने उच्च पेंशन के लिए अधिक अंशदान देने के विकल्प का चयन किया है उनसे भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सहमति ली जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। EPS 95 को लेकर अब तस्वीर और साफ होती जा रही है। कर्मचारियों के सवालों का जवाब ईपीएफओ की ओर से मिलना शुरू हो गया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय रायपुर में भविष्य निधि संगठन (EPFO) के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के बीच में बैठक में क्या-क्या बातें हुई है, इसकी जानकारी अब और बाहर आ रही है। बैठक में सीटू की ओर से छ.ग.राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एसपी डे, सचिव धर्मराज महापात्र, एच.एस.ई.यू. भिलाई सीटू (CITU) के महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी, अशोक चर्डे और सेवानिवृत्त मोहन राव उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95: कितना पैसा करना है जमा और कितनी मिलेगी पेंशन, ये बच्चे पाएंगे आजीवन पेंशन, पढ़ें खबर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भविष्य निधि संगठन की ओर से अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (MP-CG) वी. रंगनाथ, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रायपुर जय शंकर राय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सवालों पर भविष्य निधि अधिकारियों का जवाब

पेंशन की गणना कैसे होगी? (How will the pension be calculated?)
पेंशन की वास्तविक गणना कैसे होगी प्रश्न पूछे जाने पर यह जानकारी दी गई कि प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाले पेंशन गणना शीट उनके नियोक्ता को उपलब्ध कराई जाती है। फिर भी इस संबंध में विभिन्न प्रकार के निर्दिष्ट उदाहरण के साथ पेंशन गणना से संबंधित प्रस्तुतीकरण वेबीनार के माध्यम से शीघ्र आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:   छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री का ताज त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के सिर अब आया

क्या उच्च पेंशन हेतु विकल्प देने की तिथि 11 जुलाई से आगे बढ़ेगी?

प्रश्न के जवाब में कहा गया कि यह निर्णय हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है।

कितनी राशि जमा करनी होगी?
इस प्रश्न के जवाब में बताया गया कि जमा की जाने वाली राशि से संबंधित पिछले हफ्ते डिमांड नोटिस जारी होना शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें:   NJCS Meeting Update: SAIL प्रबंधन मजदूरों का महज ढाई हजार बढ़ाने पर अड़ा, यूनियन बोली-8 हजार बढ़ाएं, बगैर फैसला ही मीटिंग खत्म

जिन्होंने डिलीट ऑप्शन भर दिया है क्या उन्हें पुनः अवसर मिलेगा?
इस प्रश्न के जवाब में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने जानकारी दी कि यदि नियोक्ता ने कार्यवाही कर भेज दिया है तो वे अभी विकल्प नहीं चुन पाएंगे, किंतु अंतिम निर्णय लेने से पूर्व क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय द्वारा संबंधित कर्मी को एक और अवसर दिया जाएगा।

इसी तरह जिन कर्मचारियों ने उच्च पेंशन हेतु अधिक अंशदान देने के विकल्प का चयन किया है उनसे भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सहमति ली जाएगी।

क्या एक साथ दो पेंशन मिलेगी?
जिन कर्मियों को पेंशन मिलना शुरू हो गया है क्या उच्च पेंशन प्राप्त करने के विकल्प का चुनाव करने के पश्चात दो पेंशन मिलेगा? सवाल पर कहा गया कि दो पेंशन नहीं मिलेगा। पहले से मिल रहे पेंशन को उच्च वेतन पर अंशदान भुगतान के पश्चात संशोधित (Revise) किया जाएगा।