- इंटक ने कहा-कर्मियों को सम्मानजनक पदनाम शीघ्र दिया जाए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) कर्मचारियों के पदनाम का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। लंबी खामोशी के बाद भिलाई से इसकी आवाज उठाई गई है। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक ने सेल के डायरेक्टर पर्सनल के नाम ज्ञापन सौंप कर भिलाई सहित सेल में शीघ्र पदनाम परिवर्तन करते हुए सम्मानजनक पर नाम देने की मांग की है।
स्टील इंप्लाइज यूनियन-इंटक का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सेल के डायरेक्टर पर्सनल के नाम का ज्ञापन आईआर के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सौंपा। इंटक ने कहा कि भिलाई सहित सेल के कर्मियों को ऐसे ऐसे पदनाम दिए गए हैं, जो बिल्कुल ही सम्मानजनक नहीं है। यहां तक कि उनके कार्य के अनुरूप भी नहीं है।
लंबे समय से इंटक यूनियन सम्मानजनक पदनाम देने की मांग प्रबंधन से कर रही है। पदनाम को लेकर सेल प्रबंधन व यूनियनों के बीच में कई बैठके हुई, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। इससे कर्मचारियों में और अधिक आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इसे देखते हुए जल्द से जल्द पद नाम परिवर्तन के लिए यूनियन की बैठक बुलाकर इस मुद्दे का समाधान किया जाए, जिससे कर्मचारी का मनोबल ऊंचा रहे।
इस दौरान उपमहाप्रबंधक विकास चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक निवेश, इंटक यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, धनेश प्रसाद, अनिमेष पसीने, जयंत बराटे, शिव शंकर सिंह, राजकुमार, रेशम राठौर, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, विंसेंट परेरा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।