- राष्ट्रीय इंटक के लेवी का भुगतान एवं नए औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन का गठन एवं सदस्यता में विस्तार पर चर्चा होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई (Steel Contract Workers Union INTUC Bhilai) के कार्यकारिणी के बैठक में अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के 44वीं बैठक भिलाई में 31 मार्च को होगी। इसके आयोजन के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई को जिम्मेदारी दी गई है। यह आयोजन एसएनजी विद्यापीठ सड़क नंबर 29 सेक्टर 4 में किया जाएगा।
प्रदेश इंटक के कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता डाक्टर संजय कुमार सिंह-राष्ट्रीय महासचिव एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक करेंगे। इस बैठक में इंटक के छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
बैठक में पिछली कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय का क्रियान्वयन एवं प्रदेश और राष्ट्रीय इंटक के लेवी का भुगतान एवं नए औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन का गठन एवं सदस्यता में विस्तार पर चर्चा होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे 7 अधिकारी, BSP OA दे रहा विदाई
वर्तमान में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कानून में संशोधन पर चर्चा एवं संगठनात्मक मामले पर अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय एवं वर्तमान स्थिति में उद्योग में लगातार हो रहे ठेका कारण से श्रमिकों के हितों में बढ़ोतरी एवं उनके अधिकार और सुविधाओं में बढ़ोतरी ठेका प्रथा को समाप्त कर वेतन एवं सेवा शर्तों को सामान किया जाने पर विस्तार से चर्चा किया जाएगा।
कार्यकारिणी की बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, आर दिनेश, रिखी राम साहू, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, संतोष ठाकुर, जयराम ध्रुव, कान्हा राम, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद, ओमप्रकाश देवांगन, दाऊलाल, देवेंद्र कुमार, नवीन शर्मा आदि उपस्थित थे।