SAIL कर्मचारियों का बकाया बोनस 9500 रुपए और खाते में आया 6530 रुपए, 2970 रुपए कटा टैक्स

SAIL employees got Rs 6530 as bonus instead of Rs 9500, tax deducted Rs 2970 1
  • सेल के इतिहास में पहली बार 40 हजार 500 रुपए बोनस तय किया गया था।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों का बकाया बोनस खाते में आना शुरू हो गया है। शाम सात बजे से कर्मचारियों के फोन क मैसेज टोन बजना शुरू हुआ। बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खाते में सबसे पहले राशि आनी शुरू हुई। रात 8.30 बजे तक भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि आनी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे से पहले तक सभी प्लांट के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  1078 के बजाय 2295 रुपए सेवा इंश्योरेंस का प्रीमियम कटने पर बढ़ी ईडी पीएंडए की मुसीबत, इंटक बोला-आधा प्रीमियम जमा करे प्रबंधन

AD DESCRIPTION

बकाया बोनस की दूसरी किस्त की राशि को लेकर सेल कर्मचारी काफी उत्साहित थे, लेकिन एमाउंट देखते ही होश उड़ गया। बोकारो स्टील प्लांट के एक कर्मचारी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 9500 रुपए बोनस मिलना था। लेकिन खाते में 6530 रुपए ही आया। टैक्स के रूप में 2970 रुपए कट गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  National Safety Day: कर्मचारियों-अधिकारियों ने खाई सुरक्षा की कसम, कॉफी विथ यमराज पर आंखें नम

AD DESCRIPTION

करीब 30 प्रतिशत टैक्स सभी कर्मचारियों का कटा गया है। टैक्स कैलकुलेशन के बाद यह राशि आई है। बोकारो स्टील प्लांट में शाम साढ़े 7 बजे से ही बोनस की राशि आनी शुरू हो गई थी। इसी तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक श्रमिक नेता ने बताया कि उनके खाते में भी 6530 रुपए ही आया है। 30 प्रतिशत टैक्स कट गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL चेयरमैन सोमा मंडल ने महिला अधिकारियों से की वर्चुअल बात, जानें DIC अनिर्बान दास, अमरेंदु प्रकाश, अतनु भौमिक और बीपी सिंह क्या बोले…
बता दें कि सेल के इतिहास में पहली बार 40 हजार 500 रुपए बोनस तय किया गया था। इसकी पहली किस्त कर्मचारियों को दे दी गई थी। दूसरी किस्त होली से पहले देने की बात प्रबंधन की तरफ से बोली गई थी। लेकिन सेल कारपोरेट आफिस में वरिष्ठ अधिकारियों की गैर मौजूदगी की वजह से भुगतान में देरी हुई।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का न्यूनतम पेंशन 1000 नहीं 7500 रुपए करें, देशभर में 15 मार्च को रास्ता रोकेंगे पेंशनर्स

सात मार्च को ही प्रबंधन ने घोषित कर दिया था कि 10 मार्च को बकाया बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। बकाया बोनस के भुगतान को लेकर एनजेसीएस सदस्य व एचएमएस के राष्ट्रीय नेता राजेंद्र सिंह ने मैसेज के माध्यम से सबको जानकारी दी कि शुक्रवार शाम से भुगतान प्रबंधन शुरू करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *