बोकारो स्टील प्लांट में एरियर, बोनस पर हल्ला बोल तो एक झलक होगी, कहानी आगे बाकी है…

The Uproar Over Arrears and Bonuses in Bokaro Steel Plant Will Be Just a Glimpse, The Story is Yet to Come (1)
  • जनता मजदूर संघ ने कहा-हल्ला बोल प्रदर्शन एक झलक और चेतावानी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ ने 14 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया। 20 अगस्त को ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने होने वाले विरोध-प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। कर्मचारियों को एकजुट करने का अभियान चल रहा है।

हल्ला बोल कार्यक्रम के समर्थन में हॉट स्ट्रीप मिल में सभी मिल्स जोन विभाग के मजदूरों के साथ सभा की गई। समर्थन और विचार लिया गया। सभा का संचालन करते हुए संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार ने ज्वलंत 15 मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया और कहा कि जन जागरण कार्यकम के तहत आज पांचवा पड़ाव के क्रम में हॉट स्ट्रीप मिल में संवाद किया जा रहा है।

लेकिन प्रबंधन कुंभकर्णी नींद में है और इसको हम सभी लोग मिलकर 20 अगस्त को जगाने का काम करेंगे। महामंत्री प्रमोद कुमार देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज के वर्तमान परिस्थित में हम मजदूर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम

इसलिए अपने अधिकार व सम्मान के लिए संगठित रहना होगा। अपने हक अधिकार के लिए प्रबंधन को कुंभकर्णी नींद से जगाना होगा। प्रबंधन के तुगलकी फरमान का मुंह तोड जवाब देना होगा और इस वित्त वर्ष जो हमने अपना खून पसीना बहा कर बोकारो स्टील प्लांट को अप्रत्याशित लाभ दिलाया है, जिसपर प्रबंधन को स्वतः हमारी लंबित पड़े मांगो पर पर पहल करना चाहिए था और इसका निराकरण करना चाहिए था, मगर प्रबंधन के नकारात्मक रवैए से मजदूरों में आक्रोश है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

8.33% के हिसाब से बोनस तत्काल दें

इसलिए हम इस सभा के माध्यम से प्रबंधन से मांग करते है कि तत्काल हमारा बकाया सम्पूर्ण एरियर और दुर्गा पूजा से पहले रुपये 80000 का भुगतान किया जाए। ठेका कर्मी का भी मुनाफा में अहम योगदान है। इसलिए प्रबंधन इस पर अविलंब पहल करे और पूजा पूर्व इनको भी 8.33% के हिसाब से बोनस का भुगतान किया जाए।

महामंत्री ने मजदूरों से अपील किया आने वाले 20 अगस्त को अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी है। प्रबंधन को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेंगे। साथ ही प्रबंधन को बताने का काम करेंगे की कान खोलकर सुन लें, ये हल्ला बोल प्रदर्शन एक झलक और चेतावानी है। महामंत्री ने एनजेसीएस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा इनका कोई ऐसा सगा नहीं जिसको इन लोगों ने ठगा नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

कार्यक्रम में प्रकाश चटर्जी, नर्मदेश्वर सिंह, मुकेश रंजन सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप प्रसाद भगत, गौतम सिंह चौधरी, पंकज कुमार सिंह, मनोज भारती, रामजी यादव, लखन महतो, मुबारक अंसारी, चंद्रशेखर मंडल, कुमार अंकित मिश्रा, नरसिंह गोस्वामी, हिमांशु शेखर, संजीत कुमार, भरत भारती, सुमित कुमार, वीर विक्रम सिंह, अजय शर्मा, कुमार अभिषेक, सुजीत कुमार, अभिषेक, बबलू, रणवीर, यशवंत, प्रताप, अरविंद, इमरान आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: Independence Day 2025: बीएसपी के एससी-एसटी कर्मचारी-अधिकारी डॉ अम्बेडकर भवन में मनाएंगे एक शाम शहीदों के नाम