स्कूल टाइम टेबल संग बदला छत्तीसगढ़ का मौसम भी, भीषण गर्मी से बचने अब 7 से 11 बजे तक ही क्लास

The weather in Chhattisgarh changed along with the time table of the schools, now classes from 7 to 11 am to avoid the scorching heat
  • दो पालियों में संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। भीषण गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों को अब छत्तीसगढ़ सरकार ने राहत दी है। स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। इसे गुरुवार से लागू भी कर दिया गया। इसके साथ ही मौसम ने भी करवट ले लिया है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल चुका है। बादल छाया हुआ है। बता दें कि वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तित समय 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की है तैयारी तो जेल जाओगे अबकी बारी, बाराती-घराती को होगी 2 साल की सजा, 0788-2213363, 23237047 पर करें कॉल

AD DESCRIPTION

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय का समय यथावत रहेगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township के 3 छोटे मकानों को मिलाकर एक करने की डिजाइन हो रही तैयार, सभी कमरों में टाइल्स लगाने पर मंथन

AD DESCRIPTION

इधर-गौठानों में अब तक 1 लाख 68 हजार 884 लीटर गौमूत्र क्रय

रायपुर। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी के साथ-साथ 4 रूपए लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदी की जा रही है। गौठानों में अब तक 6 लाख 75 हजार 536 रूपए में एक लाख 68 हजार 884 लीटर गौमूत्र क्रय किया जा चुका है, जिससे महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 64,986 लीटर कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और 29,773 लीटर वृद्धिवर्धक जीवामृत का उत्पादन सह विक्रय किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: शहडोल ट्रेन हादसे ने मचाया कोहराम, लोको पायलट की मौत, CG-MP संग इन राज्यों तक ट्रेनें कैंसिल, बस से लाए गए यात्री

इससे राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है। राज्य के किसानों द्वारा अब तक 58,498 लीटर जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र और 26,240 लीटर वृद्धिवर्धक जीवामृत क्रय किया गया है, जिससे उत्पादक समूहों को अब तक कुल 39 लाख 26 हजार 290 रूपए की आय हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!