- आनंद नगर, जुनवानी निवासी दिनेश सिंह की बेटी साक्षी ठाकुर (20) बीते 24 अप्रैल 2023 से लापता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीते चार माह से लापता जुनवानी आनंद नगर (Janwani Anand Nagar) की रहने वाली 20 वर्षीय साक्षी ठाकुर (Sakshi Thakur) का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। बेटी की तलाश के लिए पिता दिनेश सिंह (Dinesh Singh) ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) से गुहार लगाई है। सोमवार को दुर्ग के राजीव भवन (Rajiv Bhavan) में उन्होंने सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात की और साक्षी ठाकुर की पतासाजी के लिए सार्थक पहल करने की अपील की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ट्रांसफर केस: इस्पात मंत्रालय को पार्टी बनाकर BSP कर्मचारी जा रहे कोर्ट
बता दें आनंद नगर, जुनवानी निवासी दिनेश सिंह की बेटी साक्षी ठाकुर (20) बीते 24 अप्रैल 2023 से लापता है। 23 अप्रैल 2023 की शाम को मोबाइल पर मेडिटेशन (Meditation) सिखाने वाले एक ऑनलाइन क्लास (Online Class) को लेकर पिता ने डांट लगाई थी। इसके बाद दूसरे दिन 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। उसने अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट रायगढ़ के स्टील मेल्टिंग शॉप में धमाका, कर्मचारी की मौत
बेटी के इस तरह अचानक घर से चले जाने के बाद पिता दिनेश सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने आसपास काफी तलाश की। उसकी सहेलियों से पूछने से भी कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद इस मामले स्मृति नगर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़ें : बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना: सीएम भूपेश बघेल ने पहलवानों को दी बड़ी सौगात
24 अप्रैल 2023 से लेकर अब तक बेटी वापस नहीं लौटी है और उसका कुछ पता भी नहीं चल पाया है। बेटी के इस तरह लापता होने से पूरा परिवार काफी चिंतित हैं। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी से किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है। दिनेश सिंह ने इस संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया है और एसपी सर से भी मिलकर अपनी व्यथा बताई है।