ED माइंस समीर स्वरूप, GM MRK शरीफ संग ये अधिकारी हो रहे रिटायर, BSP OA करेगा क्लब चुनाव जीतने वालों का भी सम्मान

  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रगति भवन में समारोह।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 26 जून की शाम 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बायोमैट्रिक पर बवाल: SAIL के खिलाफ 8 यूनियनों ने खोला मोर्चा, आवाज उठेगी सांसद, इस्पात मंत्री और श्रमायुक्त तक

Vansh Bahadur

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

Rajat Dikshit

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जनवरी से मई तक कुल 48 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह 20 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के सभी स्कूलों में बनेगा Smart classrooms, 33 हजार शिक्षकों की जल्द भर्ती

परविन्दर सिंह ने बताया कि चेयरमैन यंग मैनेजर ट्राफी के विजेताओं तथा भिलाई क्लब एवं स्टील क्लब (Bhilai Club And Steel Club) के सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के चुनाव में विजयी अधिकारियों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने में नहीं आएगी अड़चन, SMS-3 के CV-2 कास्टर में फ्लाइंग टंडिश अभ्यास सफल

जानिए सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम

समीर स्वरूप, ईडी (माइंस), सुधीर कुमार, सीजीएम (आरईडी), अशोक कुमार सिंह, जीएम (डायरेक्टर इंचार्ज आफिस), एमआरके शरीफ, जी.एम. (एसपी 3), डॉ. जीवन लाल घीडले, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), सुरेश कुमार पंचभाई, जीएम (सीओसीसीडी), गिरधर लाल सिन्हा, डीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), डॉ. संजय अनुपम सिंह, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), राकेश कुमार गडपायले, एजीएम (सीईडी), सिद्धार्थ बेरा, एजीएम (इंकॉस), राजेन्द्र कुमार शर्मा, एजीएम (पीपीसी), पीबी पटनायक, एजीएम (डब्ल्यूएमडी), एमडी रेड्डी, एजीएम (राजहरा), बेवरा सुधाकर, सीनियर मैनेजर (एलएडंए), प्रमोद खन्ना, सीनियर मैनेजर (बीआरएम) के श्याम शेखर, सीनियर मैनेजर (पर्सनल), धर्मेन्द्र कुमार गजभिये, एजीएम (राजहरा), परिमल विश्वास, मैनेजर (राजहरा), प्रशनन कुमार तिवारी, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस 3), सरजू राम चेलक, असिस्टेंट मैनेजर (सीओसीसीडी)।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई