सीजीएम इंचार्ज तापस दासगुप्ता संग ये अधिकारी रिटायर्ड, BSP OA ने दी खास विदाई

These officers retired along with CGM in-charge Tapas Dasgupta BSP OA gave a special farewell
  • ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिसम्बर 2025 एवं जनवरी 2026 माह में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

इस कार्यक्रम में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव अंकुर मिश्रा सहित कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वय संतोष सिंह, रेमी थॉमस, उपाध्यक्ष माईस नीतेश छत्री, सचिव द्वय प्रहलाद मौर्य, अनु पी उपस्थित उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में दिसम्बर 2025 माह में सेवानिवृत्त हुए टी गोविंद, जीएम (एसएमएस 2), महाराणा प्रताप सिंह, जीएम (ए एंड डी), रमेश कुमार अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 3), राजेश कुमार सिंह, डिप्टी मैनेजर (ओएचपी) यतीन्द्र पुरांग, असिस्टेंट मैनेजर (मेकेनिकल सर्विसेस) तनवीर अहमद, असिस्टेंट मैनेजर (सीओसीसीडी) शामिल थे।
इसी तरह जनवरी 2026 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों तापस दासगुप्ता, सीजीएम इंचार्ज (आयरन), राय इमानुअल, जीएम (राजहरा), अनुपमा कुमारी, जीएम (एमडब्ल्यूआरएम), एमके डहरवाल, एडिशनल सीएमओ (राजहरा), पी जी राधाकृष्णन, एजीएम (सीओसीसीडी), कृष्णेश्वर मानकर, एजीएम (प्रोजेक्ट्स), कृष्णा नंद राय, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), विजय कुमार चौबे, असिस्टेंट मैनेजर (एजुकेशन) का सम्मान किया गया।

अभिनंदन पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्होंने ओए द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर

सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा-बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।

उन्होने बताया कि डीपीई के तीसरे पे-रिविजन की दिशानिर्देश के अनुरूप डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने के कारण ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गयी है। सेल प्रबंधन द्वारा इस हेतु आदेश सभी इकाईयों में भेज दिया गया है।

यह बढ़ोतरी कार्मिकों की निष्ठा और लंबे कार्यकाल के प्रति सम्मान का प्रतीक है। डीपीई द्वारा 29 अक्टूबर को डीए बढ़ने का आदेश सभी पीएसयू के लिए लागू हुआ जिसमें 51.8 प्रतिशत डीए 2017 पे-स्केल के लिए प्रभावी हुआ है। सेल बोर्ड द्वारा 29 अक्टूबर को ही 338.44 करोड़ रूपये का प्रावधान ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी हेतु रखा गया।

समारोह के अंत में ओए महासचिव अंकुर मिश्रा सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की, इन्ही अधिकारियों के मेहनत और कर्मठता के कारण ही भिलाई इस्पात संयंत्र को 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी प्राप्त हो चुकी है। सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे एवं अपने अनुभवों को साझा किए।

समारोह में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि आदित्य दुबे ने किया। कार्यक्रम में पूर्व ओए महासचिव परविन्दर सिंह, सीएमओ बीएसपी डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, सीजीएम (ए एंड डी) रविशंकर एवं ओए जोनल प्रतिनिधि सुष्मिता पाटला, संजय तिवारी, एमएआर शरीफ, निमेश कुमार गुप्ता, एस सी साहू, मिलिंद बंसोड़, विरेन्द्र सिंह, एच.एल. सोनवानी, थालेश सिन्हा, सोमेश द्विवेदी, श्रवण कुमार शुक्ला, सरोजन प्रसाद, एस. के नगाले, राजुल कुमार पाण्डेय, श्वेत कुमार मिश्रा, विनीत वर्मा एक्स-ओए अध्यक्ष एस आर दास, एक्स ओए महासचिव जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।