- अति उत्तम कार्य प्रदर्शन अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए अंकुर राठौर-प्रबंधक को पाली शिरोमणि सम्मान दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि सम्मान समारोह में पावर जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली शिरोमणि तथा कर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए पाली शिरोमणि अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए अंकुर राठौर-प्रबंधक, पावर एण्ड ब्लोविंग स्टेशन तथा कर्म शिरोमणि से मार्च 2023 के लिए थान सिंह साहू, मई 2023 के लिए राम चरण कश्यप तथा जून 2023 के लिए दुलार सिंह ठाकुर पावर एण्ड ब्लोविंग विभाग को सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Ispat General Hospital में बच्चों को दूध पिलाने माताओं की लगी लाइन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव पाण्डे-मुख्य महाप्रबंधक, पावर फेसिलिटी ने की। कार्यक्रम में उपस्थित पावर एण्ड ब्लोविंग स्टेशन तथा पीईएम विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एचके साहू एवं महाप्रबंधक संजय निखार, अभय कुमार,वी एस देंवागन, एसएनएस यादव,जाकिर हुसैन,जीपी कुर्रे, टीके दत्ता तथा विभाग के उपस्थित अन्य अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रवीणता प्रमाण पत्र, उनके जीवन साथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिरोमणियों के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक गिरीश मढ़रिया तथा आभार प्रदर्शन संत राम मंडावी द्वारा किया गया।