वित्त वर्ष 2024-25 में भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्कृष्ट उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें रिकॉर्ड उत्पादन और डिस्पैच में कामयाबी।
डी-कार्बोनाइजेशन, ग्रीन स्टील, और स्मार्ट ऑपरेशंस के लिए डिजिटल और ए.आई. तकनीकों का उपयोग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयंत्र बिरादरी को सम्बोधित करते हुए अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया और सभी से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जयंती स्टेडियम में बीएसपी का मुख्य कार्यक्रम हुआ। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 में भिलाई इस्पात संयंत्र की उत्कृष्ट उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें रिकॉर्ड उत्पादन और डिस्पैच, तथा रावघाट क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए 1 मिलियन टन उत्पादन की उपलब्धि और दल्ली-राजहरा-रावघाट रेललाइन परियोजना का पूर्णता की ओर अग्रसर होना आदि शामिल हैं।
दासगुप्ता ने राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में संयंत्र के योगदान की सराहना की, जिनमें आईएनएस विक्रांत, चिनाब रेलवे ब्रिज, बुलेट ट्रेन और अन्य परियोजनाएं सम्मिलित हैं, और साथ ही रणनीतिक क्षेत्रों में इनकी भूमिका का भी उल्लेख किया।
उन्होंने संयंत्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जो सरकार के ‘नेट जीरो’ कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप हैं, व जिसमें डी-कार्बोनाइजेशन, ग्रीन स्टील, और स्मार्ट ऑपरेशंस के लिए डिजिटल और ए.आई. तकनीकों का उपयोग शामिल है।
अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र के सीएसआर प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिनमें चिकित्सा शिविर, शिक्षा कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण, और कुपोषण-निवारण के प्रयास शामिल हैं।
उन्होंने टाउनशिप में चल रहे अवसंरचना सुधारों और खेलों में स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों का भी उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त, श्री दासगुप्ता ने सरकार के टी बी उन्मूलन अभियान और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल संबंधी पहलों में संयंत्र के योगदान की भी सराहना की।
भिलाई इस्पात संयंत्र को हाल ही में प्राप्त पुरस्कारों और सम्मान, जैसे ‘गोल्डन पीकॉक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड’ और “सीआईआई नेशनल एनर्जी एक्सीलेंस अवार्ड” आदि की प्रशंसा करते हुए, निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सुरक्षा बलों और संबंधित एजेंसियों के योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।