Suchnaji

Today Gold Price: सोना खरीदने वालों की चांदी ही चांदी, मात्र 27 हजार रुपए में बनवाए 10 ग्राम में शानदार ज्वेलरी, पढ़िए कैरेट का फॉर्मूला

Today Gold Price: सोना खरीदने वालों की चांदी ही चांदी, मात्र 27 हजार रुपए में बनवाए 10 ग्राम में शानदार ज्वेलरी, पढ़िए कैरेट का फॉर्मूला
  • गोल्ड के मामले में कैरेट का उपयोग इसकी क्वालिटी को आंकने के लिए किया जाता है। मान लीजिए कि गोल्ड 24 कैरेट का हैं मतलब इसमें 99.9 परसेंट गोल्ड रहता है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। शादियों के सीजन के बीच आभूषणों की भारी मांग बढ़ जाती है। सोने और चांदी से बने आभूषणों को शादियों में सबसे ज्यादा चढ़ाया जाता है। भेंट किया जाता है या फिर उपहार स्वरूप दिया जाता है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई में एक और हादसा, ट्रक ने XUV को मारी टक्कर, 4 लोग थे कार मे

वहीं, इससे इतर बढ़ते दाम के चलते लोग ज्यादा सोना और चांदी खरीद नहीं पाते। केवल नेंग करने के लिए नाममात्र ही सोने या चांदी की खरीदी कर पाते है। ऐसे में हम अगर आपको यह बताए कि 27 हजार रुपए में आप 10 ग्राम सोने का आभूषण खरीद पाएंगे तो यह आपके लिए राहत वाली खबर होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी

बढ़े हुए सोने और चांदी के दामों के कारण खरीदी करने से लोग काफी सोच, विचार और मंथन के बाद ही एक निर्णय ले पाते है। ऐसे में 14 कैरेट और नौ कैरेट की ज्वेलरी बनवाने का आपके पास शानदार ऑप्शन है।

यह सोना आपको लगभग एक-तिहाई कीमत पर मिल जाएगा। साथ ही इसके आभूषण की भी काफी डिमांड होती है। आपको बता दें कि नई बात यह है कि बहुत शीघ्र ही गोल्ड पर भी आपको हॉल मार्किंग देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

क्या है नौ कैरेट गोल्ड ?

गोल्ड के मामले में कैरेट का उपयोग इसकी क्वालिटी को आंकने के लिए किया जाता है। मान लीजिए कि गोल्ड 24 कैरेट का हैं मतलब इसमें 99.9 परसेंट गोल्ड रहता है। जबकि 22 कैरेट गोल्ड की शुद्धता का लेवल 91.7 परसेंट होता हैं। इसी तरह से 18 कैरेट गोल्ड में 75 परसेंट गोल्ड की शुद्धता होती है।
इसी तरह 14 कैरेट गोल्ड में करीब 58 परसेंट और 12 कैरेट गोल्ड में 50 परसेंट प्योर होता है। लेकिन 10 कैरेट गोल्ड में शुद्धता 41.7 परसेंट और नौ कैरेट में केवल 37.5 परसेंट गोल्ड की शुद्धता है। इसमें भी तांबा, चांदी, निकल और जिंक जैसी धातुओं को मिश्रित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

ऐसे समझिए कैरेट का गणित

01) 24 कैरेट गोल्ड में 99.9% सोना होता है
02) 23 कैरेट गोल्ड में 95.8% सोना समाहित होता है।
03) 22 कैरेट गोल्ड में 91.6% सोने की मौजूदगी होता है।
04) 21 कैरेट गोल्ड में 87.5% सोने की मात्रा होती है।
05) 18 कैरेट गोल्ड में 75% सोना मौजूद होता है।
06) 17 कैरेट गोल्ड में 70.8% सोना उपस्थित होता है।
07) 14 कैरेट गोल्ड में सोने की मात्रा 58.5% होती है।
08) नौ कैरेट गोल्ड में 47.5% स्वर्ण और अन्य धातुओं की मात्रा होती है।

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117