Bhilai Steel Plant में हर शाम जाम का झाम, HMS ने दिखाया प्रबंधन को रास्ता

bsp gate
  • यूनियन ने सुझाव दिया कि शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक रोलिंग मिल गेट को चार पहिया वाहनों के बाहर निकलने की अनुमति दी जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के मेन गेट पर सामान्य पाली में निकास के समय 5:30 से 7:00 के बीच जाम की स्थिति होती है। चार पहिया वाहनों का जाम लगता है, जिससे कर्मचारी-अधिकारियों को प्लांट के गेट से निकलने में आधे से पौन घंटे का समय लगता है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन के अध्यक्ष हरीराम यादव और महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने सीजीएम सर्विसेज पीके सरकार से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। चर्चा कर बताया कि सामान्य पाली में मेन गेट पर बाहर निकलने वाले वाहनों की लंबी कतार लगती है। रेल मिल, मर्चेंट एंड वायर राड मिल, यूआरएम, बीआरएम, टीएंडडी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी रेल मिल से मेन गेट आने वाले रास्ते से आते हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP में हॉट मेटल, सरिया, रेल पटरी और सिंटर प्रोडक्शन में बने दनादन रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION

ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस 3 जैसे कई विभाग के कर्मचारी-अधिकारी विपरीत दिशा से आते हैं। दो विपरीत दिशाओं से आने के कारण मेन गेट पर जाम की स्थिति बनती है। वाहनों की कतार फाउंड्री शॉप तक लगती है, जिसके कारण रेल मिल की तरफ से आने वाले दुपहिया वाहनों को फाउंड्री साहब चौराहे से घूम कर जाना पड़ता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP में हादसा, मजदूर की नाक से माथे तक गहरा जख्म, ठेकेदार ले गया प्राइवेट अस्पताल

दो अलग-अलग दिशाओं से आने एवं पहले बाहर निकलने के प्रयास में वाहनों में टकराव होता है। विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे निजात पाने के लिए यूनियन ने सुझाव दिया कि शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक रोलिंग मिल गेट को चार पहिया वाहनों के बाहर निकलने की अनुमति दी जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि वाहनों की कतार एक दिशा में ही लगे। श्री सरकार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि यदि पूर्व से कोई ओएंडएम का सर्कुलर नहीं होगा तो जल्द हल निकाल लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने जीता प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!