कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव की वीरता पर भिलाई का सीना चौड़ा, श्रद्धांजलि के बाद रक्तदान

Tribute to Kargil war martyr Kaushal Yadav in Bhilai, blood donation, medical camp
  • भिलाई नगर निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी एवं स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शहर वाले।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लांस नायक शहीद कौशल यादव की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हुडको स्थित शहीद कौशल यादव स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई। नगर पालिका निगम भिलाई (Nagar Palika Nigam Bhilai) के राजस्व विभाग के प्रभारी एवं स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई के सभी गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम

Vansh Bahadur

कारगिल युद्ध में भारत पाकिस्तान की सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए छग के लाडले सपूत का स्मरण कर युद्ध के दौरान उनकी कारगुजारी से उपस्थित जनों को अवगत कराया। एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट किया। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देश प्रेम से ओत प्रोत गीत गाया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर

इस अवसर पर आरोग्यम अस्पताल द्वारा मेडिकल कैंप (Medical Camp)रक्त दान शिविर (Blood Donation Camp) का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शहीद कौशल यादव की माताश्री धनवंता देवी, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, महापौर नीरज पाल, पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व महापौर दुर्ग आरएन वर्मा, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर, महापौर परिषद् के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, शहीद कौशल यादव की पत्नी निशा यादव, पुत्र प्रतीक यादव, निगम के उप नेता प्रति पक्ष दया सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, मनीष पांडेय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, पूर्व पार्षद सुरेखा खटी, छग आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह, रामबचन यादव, आरबीके राव, रत्ना नारमदेव, नमिता हांडा, अरूण अग्रवाल, जावेद खान, बीएल मालवीय,अरूण अग्रवाल, उमानाथ यादव, बसंत प्रधान, मधु यादव, महेंद्र यादव, अरूण ठवकर, अब्दुल जावेद, पी श्रिनिवास,अनिल पाटील, अशोक स्वांई, गोविंद अग्रवाल, टीजे नायडू सहित सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक सीजू एंथोनी ने सभी का आभार किया।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस