- छत्तीसगढ़ ईपीएफओ रायपुर कार्यालय के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95, न्यूनतम पेंशन आदि को लेकर दिल्ली में 4 अगस्त राष्ट्रीय संघर्ष समिति के शीर्ष पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की। इससे आक्रोशित पेंशनर्स ने देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ ईपीएफओ रायपुर कार्यालय के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया।
ये खबर भी पढ़ें: 70 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जीवन प्रमाणपत्र पर अपडेट
पुलिस के रवैए के विरोध में छत्तीसगढ़ में ईपीएफओ कार्यालय के समक्ष सैकड़ों ईपीएस-95 पेंशनर्स इकठ्ठे हुए और नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। मांग करते रहे कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।



एलएम सिद्दीकी ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से उच्च पेंशन के आवेदनों के संदर्भ में पूर्व मांग को पुनः दोहराया। उन्होंने कहा कि योग्य पात्रों से “अंतर की राशि” को सीधे जमा न करवा कर “ईपीएफओ द्वारा देय पेंशन एरियर्स” के साथ समायोजित करें। उन्होंने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के पत्र 10 जुलाई 2019 का हवाला दिया, जिसमें पेंशनर से जमा की जाने वाली राशि का हवाला देता हुए अन्य सम्पूर्ण विवरण दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: आदिवासी दिवस पर बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने फोड़ा बम
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से बैठक के पश्चात दूसरा ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में सौंपा गया। इस ज्ञापन में भी न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के अतिरिक्त विशेष तौर पर संबंधित उन पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। जिन्होंने कमांडर अशोक राउत के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था।