Suchnaji

SAIL NJCS मीटिंग को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट में हल्ला बोल

SAIL NJCS मीटिंग को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट में हल्ला बोल
  • संयुक्त सचिव (संयोजक) रजत दीक्षित बोले-प्रबंधन ने मांगें पूरी नहीं की तो मजबूत आंदोलन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के कर्मचारी 39 माह के बकाया एरियर को लेकर काफी बेचैन हैं। दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इंटक (INTUC) नेताओं ने भी प्लांट में कर्मचारी के हक को लेकर हल्ला बोला। हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत श्रमिक नेताओं ने सेल प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द एनजेसीएस बैठक बुलाई जाए और सारे मामलों का निपटारा एक साथ किया जाए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स के नाम पर हुआ खास आयोजन, मिला पुरस्कार

Maintenance Garrage (MHEMD) के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान डीएसपी इंटक नेता रजत दीक्षित ने कहा कि एनजेसीएस बैठक जल्द बुलाई जाए। लंबित बकाया, भत्ते का भुगतान किया जाए। कर्मचारी विरोधी भाजपा सरकार सेल कर्मचारियों की बात सुने। इंटक सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, सेल्फी और बनानी हो Reels तो आइए भिलाई टाउनशिप

संयुक्त सचिव (संयोजक) रजत दीक्षित ने अपने भाषण में प्रबंधन को मांगें पूरी नहीं होने पर मजबूत आंदोलन की चेतावनी दी। रजत दीक्षित ने सेल प्रबंधन को चेतावनी दिया कि अगर लंबित मुद्दों को हल नहीं किया जाता है तो निश्चित रूप से सेल की सिस्टर्स प्लांट में भी हंगामा शुरू होगा। एनजेसीएस मीटिंग न होने पर सेलम स्टील प्लांट, सहयोगी सभी प्लांट और वाइजैग स्टील प्लांट में भी आंदोलन होगा। वाइजैग का फैसला भी एनजेसीएस में होता है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant में हादसा, वैगन पलटा, मचा हड़कंप

उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हटाने के लिए जागरूकता और एकजुट आंदोलन का भी आह्वान किया। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष परेश कर्मकार, देवेश चक्रवर्ती, असीम मोसन, उत्पल डे, अनंगा मोहन बनर्जी, समीर रॉय, ए दीपांकर दुबे, अनिल महतो कार्यक्रम में शामिल थे।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117