Suchnaji

रिश्वत के खिलाफ BSP के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने लिया बड़ा फैसला, वेबपेज लांच

रिश्वत के खिलाफ BSP के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने लिया बड़ा फैसला, वेबपेज लांच
  • संयंत्र में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली वेबपेज का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के संयंत्र भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सभागार में ‘रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली’ (आईएसओ 37001-2016 मानक) के लिए वेबपेज लांच किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

SAIL Bonus 2023 विवाद: 23 हजार का ऑफर सब पर तमाचा, आई हड़ताल की तारीख

भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्तकता विभाग के निरंतर प्रयासों के तहत यह प्रणाली आज लांच की जा सकी है। यह कार्यक्रम नैतिक रूप से लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन में व्यापार का संचालन करके रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) का प्रमाणित रूप है।

भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कार्मिकों को BSP Sector 4 Credit Society ने थमाया चेक

एबीएमएस वेबपेज (ABMS Webpage) का आज उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता ने संयंत्र भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सभागार में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

Bhilai Steel Plant: पूर्व कर्मियों को 650 स्क्वायर फीट, अफसरों को EQ-1 टाइप आवास लाइसेंस पर देने की मांग, पढ़िए बड़ी खबर

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्यब्रत कर ने एक प्रस्तुति दी जिसमें बीएसपी में एबीएमएस कार्यान्वयन की बाटम लाइन का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नए एबीएमएस वेबपेज का विधिवत उद्घाटन किया गया और इसकी कार्यात्मक उपयोगिता पर चर्चा की गई।

Rourkela Steel Plant से आ रही डरावनी तस्वीर, कर्मियों को ले गए स्ट्रेचर पर, पढ़िए पूरा माजरा

नया एबीएमएस वेबपेज  ( New ABMS Webpage) सी एंड आईटी विभाग की मदद से सतर्कता विभाग द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है और इसमें सीखने, प्रशिक्षण और कार्यान्वयन के लिए एबीएमएस नीति, मानकों, ऑडिट रिपोर्ट और दस्तावेजों पर जानकारी और दिशानिर्देश शामिल हैं।

Super Exclusive News: सेल Bonus तय, नियमित कर्मचारियों को 23 हजार और ट्रेनीज को 18063 रुपए बोनस शुक्रवार शाम तक आएगा खाते में

गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में एबीएमएस ऑडिट 25 से 27 अक्टूबर 2023 के दौरान निर्धारित है। इस कार्यक्रम में बीएसपी के कार्य और गैर-कार्य क्षेत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।

SAIL Bonus Breaking News: नाराजगी मिटाने कर्मचारियों के खाते में बोनस आना शुरू, ट्रेनीज़ को मिली ये रकम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117