-बीएसपी में उत्साह से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। निदेशक प्रभारी ने इस्पात बिरादरी को दी शुभकामनाएं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में उत्साह और धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई। प्रत्येक विभाग के विभिन्न अनुभागों में भगवान श्री विश्वकर्मा की बड़े उमंग व उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई।
बोकारो स्टील प्लांट में ईडी, सीजीएम के नेतृत्व में पूजा किया गया। आरएमपी इलेक्ट्रिकल, फर्नेस, एसएमएस, टाउनशिप में पूजा किया गया। बीएसपी में सांसद विजय बघेल और विधायक देवेंद्र यादव भी कर्मचारियों के बीच पहुंचे। प्लांट में हो रही पूजा में शामिल हुए। यूनियन नेताओं ने स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश
सुबह से भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ ही लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। साथ ही उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और श्रेष्ठ कार्य करने का आग्रह किया।
विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और पूजा में शामिल हुए। इस भ्रमण के दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाक्टर एम रविन्द्रनाथ तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तापस दासगुप्ता सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत
संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन के अपने कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा संपन्न करने के उपरांत संयंत्र भ्रमण की शुरूआत की। उन्होंने एचआरडी में विराजमान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की।
भ्रमण के इस क्रम में बीएसपी के निदेशक प्रभारी एवं उच्च प्रबंधन की टीम ने प्रोजेक्ट्स में एक्सपांशन बिल्डिंग सभागार-3, बार एंड रॉड मिल, यूनिवर्सल रेल मिल, टी एंड डी, मेकेनिकल, एसएमएस-3, पी एंड बीएस, ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, एसपी-3, ओएचपी, एसएमएस-2, प्लेट मिल, इलेक्ट्रिकल तथा फायर ब्रिगेड का भ्रमण कर लोगों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी।
निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों में उच्च प्रबंधन टीम के साथ पूजा में भाग लिया और अधिकारियों एवं कार्मिकों से मिलकर उन्हें विष्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
राउरकेला में जानिए क्या हुआ…
सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) और बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक के साथ कार्यपालक निदेशक (संकार्य) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके शतपथी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बीके होता, कार्यपालक निदेशक (खान) अलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया एवं संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस्पात संयंत्र के अंदर कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया।
कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए, श्री भौमिक ने उनके उत्साह के साथ-साथ उनकी रचनात्मक और अभिनव भावना की प्रशंसा की। बाद में निदेशक प्रभारी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आरएसपी द्वारा स्थापित और दीपिका महिला संघति द्वारा प्रबंधित हथकरघा केंद्र दीपिका हस्त करघा गए।
इस अवसर पर संघति की अध्यक्ष सीमा देब भौमिक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं के निवास के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को रचनात्मकता, सरलता और उद्योग के प्रतीक के रूप में पूजा किया जाता है। राउरकेला इस्पात संयंत्र जैसे प्रौद्योगिकी केंद्रित उद्योग में इस उत्सव का विशेष महत्व है।