वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 60 एमटी कोयला उत्पादन का किया आंकड़ा पार, पिछले साल से 13.4% अधिक प्रोडक्शन

Western Coalfields Limited
  • वेकोलि की स्थापना से अब तक, किसी भी एक वित्तीय वर्ष में, किया हुआ सर्वाधिक कोयला उत्पादन है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने 19 मार्च को 60.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.4% अधिक है। उल्लेखनीय है की यह वेकोलि की स्थापना से अब तक, किसी भी एक वित्तीय वर्ष में, किया हुआ सर्वाधिक कोयला उत्पादन है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों के लिए टीम वेकोलि को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा की वेकोलि में यह ऐतिहासिक वृद्धि अनेक सकारात्मक पहल का प्रतिफल है।

AD DESCRIPTION

कम्पनी के 60.20 कोयला उत्पादन में वणी क्षेत्र का सबसे ज्यादा 15.02 मिलियन टन कोयले का योगदान रहा। इसी प्रकार उमरेड क्षेत्र का 12.27 मिलियन टन, बल्लारपुर क्षेत्र का 7.51 और नागपुर क्षेत्र का 7.98 मिलियन टन कोयला-उत्पादन का उल्लेखनीय योगदान रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कोयला उत्पादन का लक्ष्य 62 मिलियन टन को हासिल करने का विश्वास टीम वेकोलि में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है।

AD DESCRIPTION

पिछले पांच सालों का आंकड़ा देखा जाए तो डब्ल्यूसीएल ने कामयाबी हासिल की है। साल 2021-22 में 57.71 मिलियन टन उत्पादन किया था। इसी तरह 2020-21 में 50.27 एमटी, 2019-20 में 57.64 एमटी, 2018-19 में 53.18 एमटी और 2017-18 में 46.22 मिलियन टन वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोयले का उत्पादन किया था।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!