Suchnaji

10 जुलाई को पता चलेगा FSNL का नया मालिक कौन, SAIL में फैला है जाल

10 जुलाई को पता चलेगा FSNL का नया मालिक कौन, SAIL में फैला है जाल
  • Ferro Scrap Nigam Limited को लेकर किया जा रहा है बड़ा दावा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (Ferro Scrap Nigam Limited) को लेकर बड़ा फैसला होने जा रहा है। एफएसएनएल (FSNL) का टेंडर 10 जुलाई को खुलेगा और एफएसएनएल के नए मालिक का फैसला हो जाएगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Good News: 7500 रुपए EPS 95 Pension पर अचानक बढ़ी सक्रियता, मंत्री, सचिव और National Agitation Committee की बैठकें शुरू

यह बात बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने पदाधिकारियों के बीच कही। उन्होंने कहा-सरकारी उपक्रम एफएसएनएल का टेंडर अंततः 10 जुलाई को निकलेगा, जिसके साथ ही एफएसएनल का कार्य निजी हाथों में चला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : गुस्से में Durgapur Steel Plant के कर्मी बोले-अधिकारियों पर प्रबंधन उदार-धर्मार्थ, कर्मियों से सौतेला बर्ताव, ED P&A का घेराव

एफएसएनएल सेल के स्क्रैप को एकत्रित करने का कार्य करती है, जिसमे नियमित और ठेका श्रमिक कार्य करते हैं। कुछ सालों से इसको बेचे जाने की प्रक्रिया जारी थी। जो सेल के हर यूनिट में कार्यरत है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एफएसएसएल कर्मचारी यूनियन ने कर्मियों की आपात बैठक हुई।

ये खबर भी पढ़ें : मेगा PSU, पर्क्स और SAIL PRP पर बड़ी खबर, SEFI-इस्पात सचिव के बीच मंथन

एफएसएनएल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि यूनियन 10 जुलाई के बाद अपनी रणनीति पर फैसला लेगी। एफएसएनएल कर्मचारी यूनियन किसी भी हालत में एफएसएनएल के कर्मियों का अहित नहीं होने देगी। कर्मियों के कार्य को प्रभावित नहीं होने देंगे। और हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। कर्मियों को एकता बनाए रखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा मेला 2024: रायपुर से पुरी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, भक्तों का बड़ी राहत

बैठक में दर्जनों कर्मी उपस्थित हुए। 10 जुलाई के बाद के बैठक में रणनीति पर फैसला लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के उप महासचिव प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, एफएसएनएल यूनियन से मोहमद ईशा, एस रहमान,नेगी आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : बेरोजगारों को शुरू करना है अपना बिजनेस तो यहां मिलेगा पैसा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117