
सरला बाजपेयी का निधन रविवार सुबह हो गया है। अंत्येष्ठि 17 को भिलाई में होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी की पत्नी का निधन हो गया है। बीमारी की वजह से उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। सोमचार यानी 17 मार्च को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, दुर्ग-भिलाई के प्रमुख संरक्षक और भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीएमके बाजपेयी की पत्नी 80 वर्षीय सरला बाजपेयी का रविवार सुबह 9.00 बजे निधन हो गया है।
उनकी अंत्येष्टि 17 मार्च, 2025 को रिसाली, भिलाई के मुक्तिधाम में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा 17 मार्च 2025 सोमवार को प्रात: 11.00 बजे उनके दामाद मुख्य महाप्रबंधक (एसआरयू) विशाल शुक्ला के निवास 5 बी, सड़क -18, सेक्टर-10, भिलाई से रिसाली मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।
भिलाई महिला समाज की पूर्व उपाध्यक्ष, समाज में सक्रिय समाजसेवी और कर्मठ सरला बाजपेयी के परिवार में पति बीएमके बाजपेयी, बेटी वर्तिका शुक्ला बाजपेयी (रीनू), दामाद विशाल शुक्ला और नाति विनायक शुक्ला है।