BSP OA की मेहनत लाई रंग, रिटायर्ड अफसरों को EQ-1 C 3 टाइप मकान मिलेगा लाइसेंस पर, एक और डिमांड

With the efforts of BSP OA, retired officers will get EQ-1 C 3 type house on license, one more demand
ओए ने अन्य श्रेणी के खाली मकानों को सेवानिवृत्त कार्मिकों को आवास लाइसेंस के तहत आवंटित करने का किया अनुरोध।
  • 30-35 वर्षों की सेवा संयंत्र में देने वाले कार्मिकों को लाइसेंस पर मकान मिलने से टाउनशिप के मकानों पर बाहरी तत्वों द्वारा कब्जों से मुक्ति मिलेगी।
  • ओए-बीएसपी ने कहा-आवास लाइसेंस योजना के तहत सेवानिवृत्त कार्यपालकों को ई.क्यू-1 (सी3 टाइप) आवास होंगे आवंटित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने ओए के बहुप्रतिक्षित लाइसेंस में आवास आवंटन के मांग को अंशतः लागू करने हेतु बीएसपी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने अन्य श्रेणी के खाली मकानों को भी सेवानिवृत्त कार्मिकों को आवास लाइसेंस के तहत आबंटित करने का अनुरोध किया है। जिससे बीएसपी के आवासों को अवैध कब्जे से बचाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रमोशन में NEPP की अड़चन, प्रबंधन थमा रहा चिट्ठी, मचा हड़कंप

ओए की पहल

एनके बंछोर ने बताया कि ओए-बीएसपी हमेशा से ही टाउनशिप में खाली मकानों पर हो रहे कब्जों से निजात पाने हेतु बीएसपी प्रबंधन, सेल प्रबंधन (SAIL Management)इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) से लगातार सेवानिवृत्त कार्मिकों को टाउनशिप में कुछ मकानों को लाइसेंस में देने हेतु चर्चा करता आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: विवाहित, अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को BSP के तर्ज पर दीजिए BSL में सेलम स्टील का शुभ सौगात बर्तन सेट: BAKS

उन्होंने कहा कि अभी तक सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए लाइसेंस पर मकान नहीं दिये गये हैं, ईक्यू-01 श्रेणी के एवं उससे कम श्रेणी के मकानों को सेवानिवृत्त अधिकारियों को लाईसेंस में देने हेतु ओए-बीएसपी पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रयास कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee Wedding Gift Scheme: कर्मचारियों-अधिकारियों की शादी पर भिलाई स्टील प्लांट देगा ये खास गिफ्ट, पढ़ें डिटेल

बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) के साथ ओए-बीएसपी की मार्च में हुए बैठक में बीएसपी प्रबंधन ने ओए के इस आग्रह को संज्ञान में लेते हुए ईक्यू-01 श्रेणी के कुछ मकानों को लाइसेंस में दिये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की थी।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: मझगांव डॉक 3 रुपए प्रति शेयर का देगा लाभांश, शेयर बाजार की खास खबर

आवास लाइसेंस हेतु पात्रता

इसी सहमति के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नियमन अनुभाग ने एक परिपत्र जारी कर कार्यपालक वर्ग के लिए लाईसेंस योजना के तहत ई.क्यू-1 (सी3 टाइप) आवास को चिन्हित कर आबंटित करने का परिपत्र जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बाल विवाह करने, कराने वाले और बाराती जाएंगे 2 साल के लिए जेल, टीम गठित, हेल्पलाइन नंबर जारी

इस परिपत्र के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कार्यपालक हेतु पात्रता निर्धारित की गई है जिसके तहत आगामी 02 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालक या इस योजना के लागू होने की तिथि से 03 वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त हुए कार्यपालक या ई.एफ.बी.एस. लाभार्थी जिनके नाम पर आवास आबंटित है एवं जिनकी ई.एफ.बी.एस. की अवधि आगामी 02 माह में समाप्त हो रही है या अवधि समाप्त हो चुकी है उन्हें पात्रता प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: पॉवर ऑफ अटॉर्नी से फर्जीवाड़ा, मुख्तारनामा का गलत इस्तेमाल, एडवाइजरी जारी

इस परिपत्र के अनुसार इस योजना की सुरक्षा निधि सी-03 टाइप के आवासों के लिए 10 लाख रूपये होगी। इस हेतु प्रारंभिक आवेदन सादे कागज में नगर सेवाएं विभाग के आवास अनुभाग को देना होगा। आवास अनुभाग उपलब्धता व पात्रता सुनिश्चित होने संबंधी अनुशंसा लाइसेंस अनुभाग को प्रेषित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: बीड़ी, सिनेमा, गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,000 से अधिक बच्चों को 32 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति

तत्पश्चात नगर सेवा विभाग के ई-काउंटर में 100 रू. शुल्क जमा कर रसीद की प्रति लाइसेंस अनुभाग में प्रस्तुत करने पर आवेदन फार्म का प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक को आवेदन फार्म में दी गई जानकारी को पूरी तरह भर कर एचआर विभाग से अग्रेषित करवाकर आवश्यक कागजात के साथ लाइसेंस अनुभाग में जमा करना होगा। इस योजना की संपूर्ण जानकारी हेतु परिपत्र का अवलोकन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन 2025: जुटे विश्व बैंक और दुनियाभर के एक्सपर्ट, NPS-UPS पर ये दावा

अवैध कब्जों से मिलेगी निजात

एनके बंछोर ने इस आवास लाइसेंस योजना से उम्मीद जताई कि 30-35 वर्षों की सेवा संयंत्र में देने वाले कार्मिकों को लाइसेंस पर मकान मिलने से टाउनशिप के मकानों पर बाहरी तत्वों द्वारा कब्जों से मुक्ति मिलेगी व टाउनशिप सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही टाउनशिप के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी होगी जिसका उपयोग टाउनशिप को बेहतर बनाने में किया जा सकेगा जिससे टाउनशिपवासियों को समुचित सुविधाएं मिल पाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर: NMDC के कर्मचारियों-अधिकारियों के ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल