Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

Wives of employees visited Bhilai Steel Plat 3
महिलाओं को भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन होता है।
  • “आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।
  • कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विभाग (Human Resource Department) द्वारा कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) में कार्यरत कार्मिकों की जीवन संगिनियों के लिए “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

मानव संसाधन विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के 21 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) तुलाराम बेहेरा ने की। उन्होंने इस्पात उत्पादन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे उत्पाद राष्ट्र निर्माण में किस तरह योगदान दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों की जीवन संगिनियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको सुरक्षित भ्रमण करवाना एवं संयंत्र की उत्पादन की गतिविधियों से अवगत कराना ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3, यूनिवर्सल रेल मिल एवं प्लेट मिल विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।
भ्रमण के पश्चात मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) तुलाराम बेहेरा ने कार्मिकों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों की पत्नियों को सांकेतिक उपहार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एसके सोनी, महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओसीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय कुमार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एस राय चौधरी, एमएस नायक व अतुल गोस्वामी तथा वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एमवीवी प्रसाद उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) एम तन्मयी ने किया तथा कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एमएम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा, हेमंत कुमार भुआर्य, जे श्रीनिवास, राजीव कुशवाहा, हेमंत सातपुते, एम पदम किशोर एवं अखिलेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 46 किलो गांजा पकड़ाया, 9 लाख कीमत