- राजहरा लोकल ट्रेन से हादसा होने से हड़कंप मचा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के आयरन ओर माइंस दल्ली राजहरा क्षेत्र (Iron Ore Mines Dalli Rajhara Area) से इलाज कराने भिलाई पहुंची महिला ट्रेन से कट गई है। चलती ट्रेन से उतरते समय वह फिसल गई और पहिए के नीचे आ गई। शरीर के कई हिस्से हो गए हैं। मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह हादसा देख प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Latest News: धान खरीदी और बकाया बोनस पर अहम बैठक
बताया जा रहा है कि दल्ली-राजहरा से लोकल ट्रेन में रामेश्वरी चंदेल सवार हुई थी। भिलाई में इलाज कराने के लिए वह आ रही थीं। भिलाई में बहन का घर है। यहां मुलाकात के बाद वह अस्पताल जाने वाली थी, उससे पहले ही मौत हा गई है।
रेल कर्मचारियों ने बताया कि लोकल ट्रेन भिलाईनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकने वाली थी, तभी रामेश्वरी चंदेल उतरने की कोशिश करने लगी। अनियंत्रित हो गई और ट्रेन के नीचे आ गई है। यात्रियों ने पहचान की और परिवार को सूचित कर दिया गया है। घर वाले पहुंच रहे हैं।
शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव सुर्पुद किया जाएगा। अक्सर यह देखा जाता है कि ट्रेन रुकने से पहले ही पैसेंजर उतरने की कोशिश करते हैं या ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगते हैं।
जल्दबाजी में स्लीप होकर गिर जाते हैं। रेलवे हर बार यात्रियों से अपील करता है कि इस तरह जान को जोखिम में न डालें। यात्रा में देरी स्वीकार कर लें, लेकिन जान के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न करें।