सुपेला रेलवे फाटक पर काम जारी, 17 जुलाई से 9 ट्रेनें कैंसिल, 8 गाड़ियां चलेंगी देरी से, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का बदला रूट

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड अंडर ब्रिज (RUB) पर गार्डर लांचिंग का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत गर्डर डी-लांचिंग एवं लांचिंग और रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जाएगा। अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक सुपेला गेट पर किया जाएगा, जिसके तहत 17 और19 जुलाई 2023 तक कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

17 जुलाई 2023 की रात्रि 1 बजे से 06.40 बजे (रविवार/सोमवार) तक एवं 19 जुलाई, 2023 को 23.00 बजे से 20 जुलाई को 03.40 बजे (बुधवार/गुरुवार) तक कार्य किया जाएगा। दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

जानिए देरी से रवाना होने वाली गाडियों के नाम

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर–जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।