Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस के सामने कर्मचारियों ने लिया हड़ताल का संकल्प

workers-in-front-of-the-blast-furnace-of-bokaro-steel-plant-resolved-to-make-the-strike-successful
  • कर्मचारियों की सुविधाओं में भेदभाव का आरोप लगाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 10 अक्टूबर को बोकारो इस्पात संयंत्र में हड़ताल का आह्वान किया गया है। आयरन जोन के कर्मियों ने ब्लास्ट फर्नेस के सामने हड़ताल करने का संकल्प लिया। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आयोजित संकल्प सभा में सभी कर्मी एकत्र होकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए शपथ लिए।

यूनियन का कहना है कि अवैध बोनस फॉर्मूले को रद्द करने, वेज रीविजन जल्द पुरा कराने, बकाया एरियर का भुगतान करने, छुट्टियों की संख्या बढ़ाने, पदोन्नति नीति को बदलने, ग्रेड वाइज पदनाम लागू करने, इंसेंटिव फॉर्मूले में संशोधन जैसी माँगों को लेकर हड़ताल बुलाया गया है।

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि हमारी हालत उस रोम के प्रजा की तरह है, जहाँ प्रजा रूपी रोम जल रहा था तथा नीरो बंशी बजा रहा था। अभी के समय में सेल कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उच्चाधिकारी प्राईवेट जेट से सफर कर रहे हैं।

अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि कर्मचारियों का लाखों रुपए फिटमेंट एरियर तथा पर्क्स के एरियर के रूप में दबाया गया है, जबकि उच्च अधिकारियों के सुविधा के रूप में करोड़ों रुपया प्रतिमाह लुटाया जा रहा है। एक तरफ सेल चेयरमैन से लेकर सभी अधिकारी एक मीटिंग मे अपना वेतन बढ़ोतरी 15 प्रतिशत एमजीबी तथा 35 प्रतिशत पर्क्स के साथ कर लेते है, तो दूसरी तरफ कर्मचारियों का 106 माह से वेतन समझौता अधूरा रखा गया है। सेल के अधिकारी खुद 5% पीआरपी ले रहे हैं और कर्मचारियों को चूरन बोनस दे रहे है।

सभी अधिकारी 15 सीएल, 7 आरएच, 30 ईएल और सभी प्रमुख त्योहारों पर छुट्टियों का आनंद ले रहे है तो कर्मचारियों को 10 सीएल, 5 आरएच 22-23 ईएल में पूरे वर्ष गुजारना पर रहा है।

अधिकारी वर्ग को लैपटॉप एडवांस, फर्नीचर एडवांस, ड्रेस पर आयकर छूट, स्टैगेनेशन इंक्रीमेंट और हाउस पर्क्युजीट की विशेष सुविधा दी जा रही है। वहीं, कर्मचारियों को बेसिक सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।

अधिकारी वर्ग को सुसज्जित एसी लगा पर्सनल कमरा दिया जाता है तो कर्मचारियों के रेस्ट रुम में लोहे के बेंच, कुर्सियों पर कुट रखकर काम करना होता है। अधिकारी वर्ग को कार्यालीन कार्यों के लिए मोबाईल, सिम, इंटरनेट पैक, वाई फाई, कम्प्यूटर, लैपटॉप जैसी सुविधा दी जा रही है तो कर्मचारियों को अपने पैसे से खरिदे गए मोबाइल, रीचार्ज से काम करना हो रहा है।

बीएकेएस बोकारो के कार्यकारिणी सदस्य किशोर सोरेन ने कहा-लाखों रुपए वेतन लेने वाले अधिकारी वर्ग को वेतन भत्ते के अलावा साइड से कई सुविधा दी जा रही है, जो उनके बचत को और बढ़ाता है। इधर हजार रुपए के आँकड़े में वेतन लेने वाले बीएसएल कर्मियों को वेतन के पैसे से मोबाइल, सिम, रिचार्ज फर्नीचर, लैपटॉप, कपड़ा ,क्लब आदि पर खर्च करना पड़ता है। अब यह दोहरी नीति नही चलेगी।