– बीजीएच में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस।
– आइजीएच में स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किये गये। रक्तदाता को सम्मान प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो/राउरकेला। 14 जून को पूरे विश्व मे विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का 20वां वर्ष है, इसलिए इस साल आज का दिन विशेष महत्त्व रखता है। इस वर्ष रक्तदाता दिवस का थीम “रक्तदान का उत्सव मनाने के 20 वर्ष: रक्तदाताओं को धन्यवाद” है। विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं वर्षगांठ दुनिया भर के रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक दान के लिए आभार प्रकट करने और मरीज़ों और दाताओं दोनों पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव का सम्मान करने का एक उत्कृष्ट और सामयिक अवसर है।
यह निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और ऐसे भविष्य की दिशा में प्रगति को गति देने का भी एक सामयिक अवसर है, जहाँ सुरक्षित रक्त आधान सार्वभौमिक रूप से सुलभ हो। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बोकारो जेनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहयोग ट्रस्ट के द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन बोकारो जेनरल अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय ने किया। आज के रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इसका उद्देश्य खून की कमी से लोगों की जान न जाए, इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।
बीजीएच के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे का संयोग कम होता है। उन्होंने कहा कि 18 साल से 60 साल के तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है।
बोकारो जेनरल अस्पताल के रक्त केन्द्र के डा० सुरेन्द्र कुमार, एवं काउन्सलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार) एवं सहकर्मी रंजिता एक्का, सोनाली, अंकिता , विभूतिका, मनीष, महेन्द्र एवं कौशल उपस्थित रहे।
– इधर आईजीएच में रक्तदान शिविर का आयोजन
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के इस्पात जनरल अस्पताल में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (एम. एंड एच.एस.), डॉ. बी.के.होता ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एन.पी.साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जयंत आचार्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. पी के महापात्र सम्मानित अतिथि थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा विभागाध्यक्ष (पैथोलॉजी), डॉ. अरुणा मुक्ति मिंज, अध्यक्ष (आस्था-द फेथ), बिष्णु मोहन मिश्र, प्रबंध न्यासी (जीवन ज्योति), मोतीलाल महंत शामिल थे।
समारोह में कई वरिष्ठ चिकित्सक, प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी, आई.जी.एच. के कर्मचारी तथा सामाजिक संगठनों के स्वेच्छाकर्मी उपस्थित थे। विशेष रूप से, शिविर का आयोजन रक्त आधान केंद्र, आई.जी.एच. द्वारा ‘आस्था-द फेथ’ तथा जीवन ज्योति सामाजिक सेवा संगठनों के सहयोग से किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. होता ने पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों तथा बारंबार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया। प्रारंभ में बिष्णु मोहन मिश्र ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। डॉ. पंकज कुमार दास, परामर्शदाता (रक्त आधान केंद्र – आई.जी.एच.) ने अपने संक्षिप्त भाषण में पिछले वर्ष रक्तदान से संबंधित आंकड़ों तथा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्त आधान केंद्र की पहलों पर विस्तार से चर्चा की। समारोह का संचालन किया। महा सचिव (आस्था), आलोक जेना ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किये गये। प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।