World Cup Final 2023: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी, स्टेडियम में फाइनल देख रहे CM भूपेश बघेल, आप भी आइए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस महा मुकाबले को राजधानी रायपुर में बड़े स्‍क्रीन पर देख रहे हैं। रायपुर के बूढा तालाब स्थित इंडोर स्‍टेडियम में बड़े स्‍क्रीन लगाए गए है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप की दीवानगी छत्तीसगढ़ में भी देखी जा रही है। मैच शुरू हो चुका है। यहां हर कोई मैच देखने के काफी उत्साहित है। यहां लोग भारतीय टीम को अपने-अपने स्तर पर सपोर्ट कर रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल भी स्टेडियम से इस मैच को देख रहे हैं। उन्होंने बकायदा ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने रायपुरिसंय को भी आमंत्रित किया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल ICC World Cup 2023 Final गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इस फाइनल मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी काफी एक्साइटेड हैं।

रायपुर में क्रिकेट फैन्स के साथ CM भूपेश बघेल भी बड़े स्क्रीन पर यह महा मुकाबला देख रहे हैं। सीएम मैच देखने के लिए खासे एक्‍साइटेड है।

CM भूपेश बघेल ने चुनावी भाग-दौड़ से फ्री होने के बाद इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच को लेकर तैयार है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस महा मुकाबले को राजधानी रायपुर में बड़े स्‍क्रीन पर देख रहे हैं। रायपुर के बूढा तालाब स्थित इंडोर स्‍टेडियम में बड़े स्‍क्रीन लगाए गए है, जहां फैन्स के साथ सीएम भी मैच देखने पहुंच रहे है।

इस महा मुकाबले को देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को भी आमंत्रित किया हैं। उन्‍होंने इस बात को अपने ट्विटर (X) एकाउंट से शेयर किया। इस दौरान सीएम ने भारतीय टीम को सपोर्ट भी किया।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “चक दे इंडिया, हम सब साथ बैठ कर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं”।