Suchnaji

World Lion Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट के मैत्रीबाग जू में अकेले है सौम्या, काट रही बची जिंदगी, पीएम मोदी का आया संदेश…

World Lion Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट के मैत्रीबाग जू में अकेले है सौम्या, काट रही बची जिंदगी, पीएम मोदी का आया संदेश…
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व शेर दिवस के अवसर पर शेरों के संरक्षण एवं सुरक्षा कार्य में शामिल सभी लोगों की सराहना की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। World Lion Day: दुनिया भर में शेरों के सुरक्षण को लेकर खास दिवस मनाया जा रहा है। भारत में भी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को विश्व शेर दिवस के अवसर पर शेरों के संरक्षण एवं सुरक्षा कार्य में शामिल सभी लोगों की सराहना की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

शेरों की बात हो तो सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel plant) का नाम कैसे छूट सकता है। बीएसपी द्वारा संचालित मैत्रीबाग जू में भी एक शेरनी है। 12 साल की उम्र हो चुकी है। 14-16 साल तक अधिकतम उम्र होती है। इस शेरनी को गुजरात के राजकोट से भिलाई लाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

मैत्रीबाग जू के प्रभारी जीएम डाक्टर नवनी कुमार जैन बताते हैं कि 2010-10 में एक जोड़ा लाया गया था। शेर नील और शेरनी सौम्या करीब 8 साल तक साथ रहे। सौम्या Conceive नहीं कर पाई। करीब 7 साल शेर की भी मौत हो गई। तब से शेरनी अकेले ही है। इसका जोड़ा बनाने के लिए रायपुर जंगल सफारी से बातचीत चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

पढ़िए पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व शेर दिवस के अवसर पर शेरों के संरक्षण एवं सुरक्षा कार्य में शामिल सभी लोगों की सराहना की। मोदी ने फरवरी 2024 में इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस की स्थापना के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी पर प्रकाश डाला, जो राजसी शेरों की रक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है। उन्होंने इसके लिए दुनिया भर से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख

प्रधानमंत्री ने सभी वन्यजीव प्रेमियों को गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने और गुजरात के लोगों के आतिथ्य का आनंद उठाते हुए शेरों की रक्षा की दिशा में किए गए प्रयासों का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित भी किया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117