Suchnaji

SAIL BSP के नए ED P&A की ये बातें आप नहीं जानते होंगे, पढ़िए खबर

SAIL BSP के नए ED P&A की ये बातें आप नहीं जानते होंगे, पढ़िए खबर
  • जूनियर आफिसर परीक्षा की धांधली को बोकारो में पवन कुमार ने ही पकड़ा था।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 20 सीजीएम (CGM) को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी बना दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए के रूप में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के सीजीएम इंचार्ज पर्सनल (Chief General Manager) पवन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Biology Olympiad 2023: DGM के बेटे रोहित ने UAE में जीता गोल्ड, SAIL BSP और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पवन कुमार इसी सप्ताह बीएसपी (BSP) में कामकाज संभाल लेंगे। आखिर पवन कुमार का क्या बैकग्राउंड है, इस बारे में बोकारो से लेकर इस्को बर्नपुर (IISCO Burnpur Steel Plant) तक के कार्मिकों ने खुद Suchnaji.com को जानकारी साझा की है।

ये खबर भी पढ़ें:  एक हजार में कट रही पति-पत्नी की जिंदगी, सांसद विजय बघेल के घर पहुंचे पेंशनर्स, मिला जवाब-लोकसभा में उठाऊंगा मुद्दा

सन 1991 से लेकर अब तक की कुंडली बयां कर दी है। अच्छाइयों के साथ कुछ कमजोरियों के बारे में भी बातें बताई गई है, जिसको यहां लिखा नहीं जा सकता है। सेल प्रबंधन से काफी तारीफ बटोरने और विवादों से नाता रखने वाले पवन कुमार वही अधिकारी हैं, जिन्होंने जूनियर आफिसर परीक्षा की धांधली को पकड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant के देबब्रत दत्ता, एके बेहुरिया को DIC अतनु भौमिक ने थमाया प्रमोशन ऑर्डर, BSL के आलोक वर्मा होंगे RSP के ED माइंस

लिखित परीक्षा का रिजल्ट कैंसिल करके दोबारा ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। उस वक्त बोकारो स्टील प्लांट में पवन कुमार कार्यरत थे। इस उपलब्धि के लिए सेल (SAIL) के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने उन्हें प्रशंसा पत्र तक दिया था। काफी तारीफ तक की थी। इसके बाद इनका ट्रांसफर इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township के व्यापारी पहुंचे CGM के पास, लीज डीड का पैसा देने के बाद भी नहीं मिली कॉपी, पढ़िए क्या-क्या हुआ…

बीएसपी के नए ईडी पीएंडए पवन कुमार के साथ बोकारो में काम करने वाले बताते हैं कि साल 1991 में वह बतौर एमटीए सेल की सेवा से जुड़े। बोकारो में ही पहली ज्वाइनिंग रही। इसके बाद वह सेल कारपोरेट आफिस भी कुछ समय के लिए गए। वापस बोकारो लौटे और फिर आइएसपी (ISP) तक का सफर तय किया। अब इस्को बर्नपुर से भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में सेवा शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL के 20 CGM बने ED: BSP खदान के लिए 2 ईडी, ISP के पवन होंगे भिलाई के ईडी पीएंडए, Bokaro के पोपली गए दिल्ली, पढ़िए प्रमोशन लिस्ट

पवन कुमार के साथ काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि मैनेजमेंट के पक्ष में पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। मजबूती से अपना पक्ष रखते हैं। प्रबंधन की कहीं चूक होती है तो उसे भी बड़ी समझदारी से संभाल लेते हैं। काफी सक्रिय रहते हैं। एक्टिव रहने की वजह से अधिकारियों के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार या दबंगई: SAIL BSP के मजदूरों का करोड़ों रुपए नहीं दे रहा HSCL, हंगामा होना तय

विवादित मामले को हल करने का प्रयास करते हैं। केस की तह तक जाते हैं। मामले को हल कराने में अगर नियम अड़चन बनता है तो उससे भी निपटना जानते हैं। बोकारो के एक पीएफ के मामले में इन्होंने अनहोनी को होनी करके दिखाया। 4 जुलाई 1969 को जन्में पवन कुमार 2029 में रिटायर होंगे। कॅरियर काफी लंबा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एमबीए, एलएलबी की पढ़ाई थी देश के प्रमुख संस्थानों से की है।