- सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभिनी विदाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 156 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। संयंत्र के कार्मिकों के लिए विदाई समारोह का सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में किया गया। जुलाई में बीएसपी से 15 कार्यपालक सहित कुल 156 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
भिलाई इस्पात संयंत्र (BhilI Steel Plant) की सेवा से जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र (BhilI Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन की ओर से उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।