BSP के 6 GM संग 18 अधिकारी इसी माह होंगे रिटायर, मंगल को OA देगा विदाई

bsp men gate 1
  • ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मई में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का प्रगति भवन सिविक सेंटर में सम्मान समारोह मंगलवार शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में जीएम (कास्ट कंट्रोल) के ललिता, जीएम (ब्लास्ट फर्नेस-8) एन राजशेखर, जीएम (पीपीएनसी) स्वपन चक्रवर्ती, ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल) सुमंता मिश्रा, जीएम (इंस्ट्रुमेंटेशन) परमानंद मरावी, ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल) केएच रमेश शामिल।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इनके अलावा डीजीएम (फाइनेंस) रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डीजीएम (फाइनेंस) शरत चंद्र मिश्रा, डीजीएम (राजहरा) दिनेश कुमार सलाम, एजीएम (नंदिनी) सुबोध कुमार पाण्डेय, एजीएम (टीएसडी) प्रदीप कुमार मिश्रा, एजीएम (टीएसडी) बिरेन कुमार दास, एजीएम (टीएसडी) आरजे राजू, एजीएम (सीओसीसीडी) रमाकांत प्रधान, सीनियर मैनेजर (आरईडी) भीम सिंह, सीनियर मैनेजर (आरएसएम) टीएस मनोज रिटायर हो रहे।

AD DESCRIPTION

इसी तरह सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी) कुलदीप जैन, सीनियर मैनेजर (पीबीएस) के प्रेमकुमार, सीनियर मैनेजर (नंदिनी) राम दुलारे, सीनियर मैनेजर (ईडी वर्क्स) शेख इलियास अहमद, मैनेजर (मेडिकल) टी कलईचेलवन, मैनेजर (पी मिल) भरत कुमार साव, मैनेजर (डबलूआरएम) एवी दयाशंकर, मैनेजर (एफएंडएसएस) राजेश्वर वैष्णव रिटायर हो रहे हैं। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने दी।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!