नेवई पुलिस की उपस्थिति में बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर 12X12 के कमरे, 50x50 का खटाल शेड व फेंसिंग को तोड़ दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर कब्जा करने वालों को युद्ध स्तर पर खदेड़ा जा रहा है। अब लगाम लगनी शुरू हुई तो राज भी खुलते जा रहे हैं। एक नया मामला सामने आया है। बीएसपी की करीब आधा एकड़ जमीन पर कब्जा करके खटाल खोल दिया गया। दो भाइयों ने यह खेल खेला। कब्जा करने वाले ने बताया कि एक भाई लेह-लद्दाख में सेना में तैनात है और दूसरा भाई सीआइएसएफ में है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने इन दोनों भाइयों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बीएसपी ने दोनों भाइयों को तलब किया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं द्वारा मंगलवार को कब्जेदारों और भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। नेवईभाटा में अवैध कब्जेदार ने आधा एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके खटाल तथा अस्थायी शेड का निर्माण किथा, जिसे सीमेंट पोल से घेराकर चैन लिंक फेंसिंग कर एक कमरे का निर्माण कर लिया गया था। बांस-बल्ली से लगभग 50X50 क्षेत्र में शेड भी बनाया गया था।
नेवई पुलिस की उपस्थिति में बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर 12X12 के कमरे, 50×50 का खटाल शेड व फेंसिंग को तोड़ दिया गया। वहीं, मौके पर उपस्थित अवैध कब्ज़ाधारी को चेतावनी दी गई कि भविष्य में कही भी बीएसपी की भूमि पर कब्जा ना करें। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पूरी कार्यवाही के दौरान नेवई पुलिस बल मौजूद रहा।
दूसरी ओर सेक्टर-7 के 4C/St-30A और 283 बी, रिसाली सेक्टर को अवैध कब्जेधारिओं से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। कब्जेदारों और भू-माफियाओं के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। बीएसपी का कहना है कि नेवई में कार्यवाई के दौरान पता चला कि कब्जा करने वाला आर्मी और सीआइएसएफ में है। चेतावनी दी गई कि दोबारा इस तरह का कार्य न करें, अन्यथा संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जाएगा।