राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

  • राउरकेला इस्पात संयंत्र में सेल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (Rourkela Steel Plant) द्वारा 24 जनवरी 2024 को धूमधाम से सेल स्थापना दिवस मनाया गया। इस्पात स्टेडियम में आयोजित सेल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा थे।

मुख्य अतिथि ने सेल गान के बीच सेल ध्वज फहराया और समारोह की शुरुआत के लिए गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (कार्य), बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा), डॉ.जयंत कुमार आचार्य, वरिष्ठ कमांडेंट (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), रतन कुमार, तथा बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निदेशक प्रभारी ने 5 किलोमीटर लंबी सेल पदचाल एवं दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें सेल के 2300 से अधिक कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेल दिवस की शपथ, ‘मैं बेहतर सेवा के लिए खुद को स्वस्थ रखूंगा’, भी सभी को, आलोक वर्मा द्वारा अंग्रेजी में, तरुण मिश्रा द्वारा हिंदी में और ए.के. बेहुरिया द्वारा ओडिया में दिलाई गई।

इस अवसर पर बोलते हुए आलोक वर्मा ने युवाओं और बुजुर्गों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने अगले वर्ष आरएसपी द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के अर्ध मैराथन की भी घोषणा की, जो एक बड़ा आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के धावकों से लेकर राज्य और यहाँ तक कि दूरदराज के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर स्टेडियम का चक्कर लगाया

पुरस्कार वितरण समारोह में अलोक वर्मा ने पैदलचाल एवं दौड़ प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ समय का पुरस्कार टिंकू तिर्की ने जीता, जिन्होंने 18.33.25 मिनट में दौड़ पूरी की, जबकि महिला वर्ग में यह पुरस्कार किरण महतो ने जीता जिसने 23.59.90 में अपनी दौड़ पूरी की।

रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट विभाग ने सर्वाधिक 230 प्रतिभागियों के साथ सर्वश्रेष्ठ सहभागी विभाग का पुरस्कार जीता। दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 ने पदचाल एवं दौड़ वॉक में सर्वाधिक 588 प्रतिभागियों के साथ सर्वश्रेष्ठ सहभागी स्कूल का पुरस्कार जीता।

कार्यक्रम के कुछ प्रमुख आकर्षण 80 वर्षीय श्रीमती सरोजिनी सोरेंग और 74 वर्षीय श्रीमती उर्मिला दास द्वारा पदचाल एवं दौड़ के लिए पुरस्कार जीतना था।

शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन

महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा एवं क्रीड़ा) टी जी कानेकर, के साथ उप प्रबंधक (क्रीड़ा) रघु एन पाढ़ी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। सिलिकॉन स्टील मिल के श्री अनिल मलिक समारोह के संचालक थे। मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यान कृषि), बी के जोजो ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

ओडिशा खान समूह द्वारा इस्पात हाई स्कूल खेल मैदान, टेनसा और बरसुआँ हाई स्कूल मैदान में भी इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए। मुख्य महाप्रबंधक (बीआईएम, केआईएम और टीआईएम), हिमांशु मिश्रा और सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीआईएम), डॉ. संजय कुमार ने क्रमशः टेनसा और बरसुआँ में सेल ध्वज फहराया। बोलानी अयस्क खदान में मुख्य महाप्रबंधक (बीओएम) जयदेव चट्टोपाध्याय ने बोलानी फुटबॉल मैदान में आयोजित एक समारोह में सेल ध्वज फहराया। इन समारोहों में कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।