बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज से 25 अधिकारी “रूबरू”, सबने खाई कसम

  • मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रूबरू” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज (Director Incharge) से कार्मिक रूबरू हुए। बीएसएल (BSL) के माइंस और कोलियरीज़ डिवीज़न (Mines and Collieries Division) के पच्चीस (25) प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रूबरू” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एल एंड डी) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास , महा प्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा, उप महा प्रबंधक (एल & डी) राजेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रीति, वरीय प्रबंधक (एल एंड डी) ने सभी का स्वागत किया।

25 officers "RU-BA-RU" from the Director Incharge of BSL, everyone took oath
बीएसएल के माइंस और कोलियरीज़ डिवीज़न के पच्चीस (25) प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी से संवाद।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली। प्रबंध प्रशिक्षुओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत सेल के भावी विस्तार और आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी द्वारा सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को डॉ. स्पेंसर जॉनसन की पुस्तक “हू मूव्ड माई चीज़” प्रदान किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (एल एंड डी) नीता बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए