नगरनार स्टील प्लांट के 4 जीएम बने सीजीएम, प्रमोशन पर बधाई

4 GMs of Nagarnar Steel Plant became CGMs congratulations on promotion (1)

एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में प्रमोशन ऑर्डर जारी होते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

सूचनाजी न्यूज, जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट के चार अधिकारियों को तरक्की का तोहफा मिल गया है। जनरल मैनेजर को चीफ जनरल मैनेजर बनाया गया है। एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में प्रमोशन ऑर्डर जारी होते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

एनएसएल ने चार महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया है। बस्तर के गौरव एनएसएल स्टील प्लांट, नगरनार की सफलता की कहानी में उनके योगदान को मान्यता देते हुए, एनएसएल स्टील प्लांट, नगरनार के चार महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस

प्रबंधन की ओर से जारी प्रमोशन ऑर्डर में जीआर दिनेश-महाप्रबंधक (विद्युत), जयेश पटेल-महाप्रबंधक (वाणिज्यिक), के. विजय भास्कर-महाप्रबंधक (सामग्री), अमृत नारायण-महाप्रबंधक (धातुकर्म) का नाम शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान